Nothing Phone (3a) Series price leak ahead of india launch
Nothing की ओर से Nothing Phone 3a Series को कल लॉन्च किया जाने वाल है। इन दोनों ही फोन्स के डिजाइन, परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर आदि में काफी अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। लॉन्च से पहले ही हम जानते है कि फोन कैसे लुक में आने वाला है। असल में, पिछले कुछ दिनों से फोन्स के स्पेक्स और फीचर आदि सामने आ रहे हैं। आइए अब लॉन्च से पहले ही जानते है कि Nothing के इन फोन्स का प्राइस क्या है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro को कल लॉन्च किया जाने वाला है, इसके पहले ही इन फोन्स का प्राइस सामने आ चुका है। Smartprix की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो Nothing Phone 3a को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसलेर अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 26,999 रुपये के आसपास के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Nothing Phone 3a के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी 28,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है।
Nothing Phone 3a Pro की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं, फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 33,999 रुपये के प्राइस में मिल सकता है। इसके लव 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी 35,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च ऑफर को देखा जाए तो फोन्स के साथ 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जाने वाला है। हालांकि, लॉन्च के समय हो सकता है कि और ऑफर और डिस्काउंट कंपनी की ओर से दिया जाए।
स्पेक्स की बात करें तो दोनों ही फोन्स में एक 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश से लैस है, फोन्स में 3000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। दोनों ही फोन्स में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट मिलता है। इसके लावा फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों फोन्स के कैमरा में कुछ अंतर मिलता है। अंतर की बात करें तो 50MP का पेरिस्कोप लेंस मिलता है, जो 3x Optical Zoom के साथ आता है। स्टैन्डर्ड वर्जन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसे अलावा एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है जो 2X Optical Zoom से लैस है।
दोनों ही फोन्स में एक 5000mA की बैटरी मिल सकती है, जो लगभग लगभग 56 मिनट के समय में फुल चार्ज होगी। फोन्स को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया जा सकता है। जो Nothing OS 3 पर आएंगे। इसके अलावा फोन्स में एक नया Essential Space Feature भी होने वाला है, जो साइड बटन से एक्सेस होगा।
यह भी पढ़ें: MWC 2025: HMD ने लॉन्च कर दिए ये धांसू प्रोडक्ट, एक से बढ़कर एक फीचर से लैस, देखें फुल डिटेल्स