upcoming nothing phone
Nothing 4 मार्च, 2025 को एक बड़े लॉन्च की तैयारी कर रहा है, जो इत्तेफाक से Mobile World Congress (MWC) का दिन भी है। जबकि नए लॉन्च के बारे में डिटेल्स अब तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन आईकॉनिक LED लाइट्स के साथ रिलीज हुए एक टीज़र ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि नथिंग अपने फ्लैगशिप Phone 3 का अनावरण करेगा या पहले ज्यादा किफायती Phone 3a को पेश करेगा। CEO Carl Pei ने इससे पहले यह पुष्टि की थी कि फ्लैगशिप मॉडल 2025 में रिलीज होने वाला है, लेकिन हालिया लीक्स और अफवाहें इस टाइमलाइन में एक ट्विस्ट का संकेत दे रही हैं। क्या इस ब्रांड के अपकमिंग इवेंट में दोनों मॉडल्स आने वाले हैं? आइए देखते हैं अब तक सामने आईं सभी डिटेल्स…
नथिंग फोन 3 का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, क्योंकि इस बार यह पारंपरिक सालाना रिलीज साइकल से अलग होने वाला है। जुलाई 2023 में Phone 2 के लॉन्च के दो साल बाद आ रहे इस फ्लैगशिप में बड़े इनोवेशंस पेश किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स यह संकेत देती हैं कि इसमें सबसे ज्यादा ध्यान AI पर दिया जाएगा, इसलिए बिना रुकावट पर्सनलाइज़ेशन और टास्क ऑटोमेशन के लिए Nothing OS में एडवांस्ड AI फीचर्स को इंटीग्रेट किया जा सकता है।
अपकमिंग फोन की एक बड़ी खासियत इसका एक्शन बटन हो सकता है, जो बार-बार इस्तेमाल होने वाले फ़ंक्शंस के क्विक एक्सेस के लिए कस्टमाइज़ेबल शॉर्टकट्स ऑफर करेगा। फोन 3 संभावित तौर पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक 6.5-इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 या मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 5800mAh बैटरी और IP69 रेटिंग वाले ताबड़तोड़ Realme GT 7 Pro पर तगड़ा डिस्काउंट, डील देखते ही खरीदने दौड़ेंगे
अगर अफवाहों की मानें तो Phone 3a अपने फ्लैगशिप मॉडल के साथ या फिर उससे पहले भी लॉन्च हो सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन 3a नथिंग की डिजाइन फ़िलॉसफ़ी को बरकरार रखेगा, जिसमें ट्रांसपेरेंट बैक और ग्लिफ LED लाइट्स मिलेंगी जिन्हें नए पैटर्न्स के साथ लाया जाएगा।
यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ी 6.7-इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। फोन 3a को पॉवर देने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर हो सकता है, जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित Nothing OS 3.0 के साथ आ सकता है।
जहां तक कैमरा की बात है, तो इसमें प्राइमरी सेंसर्स के साथ एक टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हो सकता ह, जो इसकी पिछली जनरेशन से एक बड़ा अपग्रेड होगा। इसकी बैटरी क्षमता लगभग 4290mAh होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: जनवरी के आखिरी हफ्ते में देखें ये शानदार सीरीज और फिल्में, OTT पर मचेगा धमाल, वीकेंड के लिए है नया मसाला
वैसे तो अभी इन आगामी फोन्स की आधिकारिक कीमत की घोषणा होना बाकी है, लेकिन नथिंग के पिछले फ्लैगशिप मॉडल्स – Phone 1 की कीमत 32,999 रुपए और Phone 2 की कीमत 44,999 रुपए है, जिन्हें देखते हुए यह कहा जा सकता है कि Phone 3 और भी बड़े पैमाने पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धी कीमत पर आ सकता है।
वहीं दूसरी ओर, Nothing Phone 3a की कीमत Phone 2a की तरह 23,999 रुपए से शुरू हो सकती है, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक तगड़ा प्रतिस्पर्धी बनाएगी।