Nothing का नया कमाल, आईफोन जैसे कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया लेटेस्ट Nothing Phone 3a Lite, बेहद सस्ती है कीमत

Updated on 27-Nov-2025

कई लीक्स और अफवाहों के बाद आज फ़ाइनली Nothing Phone 3a Lite स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है. एंट्री करते ही अपने दमदार स्पेसिफिकेशन्स और प्रीमियम डिजाइन के कारण यह डिवाइस सुर्खियों में आ गया है. इस फोन को एमोलेड डिस्प्ले, 256GB तक स्टोरेज, 50MP कैमरा और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बजट प्राइस में लॉन्च किया गया है. कंपनी 6 साल के लंबे सिक्योरिटी अपडेट्स का भी वादा कर रही है. आइए लेटेस्ट नथिंग फोन के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.

Nothing Phone 3a Lite के स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone 3a Lite में 6.77-इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1080 x 2392 रेज़ॉल्यूशन और 387 ppi की शार्पनेस के साथ आती है. इसमें 10-बिट कलर डेप्थ, 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग और 2160Hz PWM डिमिंग मिलती है. ब्राइटनेस की बात करें तो यह डिस्प्ले 3000 nits पीक ब्राइटनेस तक जाने में सक्षम है.

परफॉर्मेंस के लिए Nothing Phone 3a Lite में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट दिया गया है, जो 4nm TSMC प्रोसेस पर बना है. यह फोन 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है. रैम बूस्टर की मदद से यह कुल 16GB तक कॉम्बाइंड रैम ऑफर कर सकता है. चाहें तो स्टोरेज को भी 2TB तक माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

ट्रिपल कैमरा सेटअप में पीछे की ओर 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS और EIS दोनों का सपोर्ट मौजूद है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 4cm का मैक्रो सेंसर भी मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है, जिससे आप दूसरे गैजेट्स को आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

सॉफ्टवेयर के तौर पर Nothing Phone 3a Lite में Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.5 दिया गया है, जिसके साथ कंपनी 3 साल के मेजर Android अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा कर रही है. हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है, फ्रंट और बैक दोनों ओर Panda Glass का प्रोटेक्शन मिलता है, और सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Nothing Phone 3a Lite की कीमत

अब बात करें Nothing Phone 3a Lite के इंडिया प्राइस की, तो भारत में इसे 20,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. हालंकि, लॉन्च ऑफर के तहत शुरुआत में 1000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ यह आपको 19,999 रुपये का मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 44 मिनट की एक्शन-कॉमेडी फिल्म, एडवेंचर से भरपूर, IMDb रेटिंग 8.7, पहली फुरसत में देख डालें

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :