Nothing Phone 3a Lite Launched Expected India Price Camera Design feature
Nothing अब भारत में अपना नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि यह फोन 27 नवंबर को भारतीय मार्केट में एंट्री करेगा. ग्लोबल लॉन्च के एक महीने से भी कम समय में इसका भारत आना बताता है कि कंपनी इस मॉडल पर काफी भरोसा कर रही है, खासकर युवा यूजर्स को ध्यान में रखते हुए.
Nothing ने घोषणा की है कि Phone 3a Lite की बिक्री Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी. फोन दो रंगों में आएगा. इसमें ब्लैक और वाइट शामिल हैं. दोनों वैरिएंट में कंपनी का क्लासिक ट्रांसपेरेंट बैक और Glyph LED इंटरफेस दिया गया है जो Nothing की पहचान बन चुका है.
जहां तक कीमत की बात है, ग्लोबल प्राइसिंग यूरो 249 (लगभग 25,600 रुपये) से शुरू होती है. भारत में इसकी कीमत 24 हजार से 28 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
फोन में 6.77 इंच FHD+ फ़्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है. जिसमें 3,000 निट पीक ब्राइटनेस मिलती है. लगभग बेजेल–लेस डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है. यह स्क्रीन लंबे समय तक गेमिंग, ओटीटी कंटेंट या सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग के लिए अच्छी तरह ऑप्टिमाइज़्ड है.
फोन को MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट पावर देता है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है. यह चिपसेट पावर–एफिशिएंसी और स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए जाना जाता है.
डिवाइस में 8GB रैम, 256GB तक स्टोरेज और 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है. इस रेंज में एक्सपेंडेबल स्टोरेज काफी कम देखने को मिलता है. Glyph लाइट इंटरफ़ेस अब भी बड़ी हाइलाइट बनी हुई है, जिसमें LED–आधारित नोटिफिकेशन, चार्जिंग इंडिकेटर और कस्टम अलर्ट शामिल हैं.
इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा (f/1.88), 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा–वाइड और डेप्थ सेंसर दिया गया है. जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा मौजूद है. यह सेटअप डे-लाइट और लो-लाइट दोनों हालात में बेहतर इमेज क्वालिटी देने का दावा करता है.
Nothing Phone 3a Lite में 5,000mAh बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी देता है, जिससे आप ईयरबड्स जैसे छोटे एक्सेसरीज़ को सीधे फोन से चार्ज कर सकते हैं.
डिवाइस की संभावित आक्रामक कीमत, ट्रांसपेरेंट डिजाइन, Glyph इंटरफेस, बड़ा AMOLED डिस्प्ले और नया MediaTek चिपसेट इसे मिड-रेंज में एक मजबूत दावेदार बनाता है. अगर कंपनी इसे सही कीमत पर लॉन्च करती है, तो यह फोन आसानी से अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश और पावरफुल एंट्री बन सकता है.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा