Nothing Phone 3a Series में दो फोन्स को कंपनी की ओर से लॉन्च किया जा सकता है, एक फोन Nothing Phone 3a के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, और दूसरे को कंपनी Nothing Phone 3a Pro के तौर पर लॉन्च कर सकती है। कंपनी इन दोनों ही Nothing Phones को 4 मार्च को करने वाली है। अब एक नई जानकारी में Android headlines की ओर से दोनों ही फोन्स का डिजाइन सामने आया है। इसके अल्वा कुछ स्पेक्स और दोनों फोन्स के कुछ फीचर भी सामने आए हैं। आइए जानते है कि लुक और फ़ील के मामले में यह दोनों ही फोन्स कैसा होने वाले हैं।
रेन्डर की बात करें तो सामने आ रहा है की Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro को एक जैसे ही डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक 6.77-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले के अलावा इसकी सुरक्षा के लिए Panda Glass होने वाला है। दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले पर 3000 निट्स की ब्राइटनेस होने वाली है। इसके अलावा दोनों ही Nothing Phones में आपको स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है।
Nothing Phone 3a की बात करें तो इस फोन को दो रैम और स्टॉरिज मॉडल में लाया जा सकता है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च हो सकता है। Nothing Phone 3a Pro को देखते हैं तो यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में आने वाला है।
कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि, दोनों ही फोन्स Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro में आपको एक जैसे ही कैमरा सेटअप मिल सकते हैं। फोन्स में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है। इस फोन में आपको एक 50MP का में कैमरा मिल सकता है। एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी आपको दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन्स में आपको एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है। आपको जानकारी के लिए बताया देते है कि Pro Model में आपको 3x Optical Zoom और 60x Digital Zoom मिलने वाली है।
Front Camera की बात करें तो Nothing Phone 3a स्मार्टफोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा Nothing Phone 3a Pro में आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा होने की उम्मीद है। दोनों ही फोन्स में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 19 मिनट में 50% और 56 मिनट में मिनट में फोन को 100% चार्ज होने में सक्षम है।
Nothing Phone 3a को कपानी 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में EUR 349 यानि लगभग लगभग 31,600 रुपाउए में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी EUR 399 यानि लगभग लगभग 36,100 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा अगर Nothing Phone 3a Pro को देखते हैं तो इस फोन को कंपनी EUR 479 में लॉन्च कर सकती है। यह प्राइस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल का है। इस फोन को एक ही मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है। अभी के लिए यह प्राइस आधिकारिक नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की इसी प्राइस के आसपास Nothing के इन फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है।