अगर आप Nothing के सबसे पावरफुल और प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना चाहते थे, लेकिन इसकी महंगी कीमत के कारण अभी तक इस फोन को नहीं खरीद पाए थे, या इस फोन पर प्राइस कट का इंतज़ार कर रहे थे तो अब आपको एक बेहतरीन मौका इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है, ऐसा भी कह सकते है कि सस्ते में Nothing के प्रीमियम फोन को खरीदने वालों के लिए ही इस जानकारी को हम साझा कर रहे हैं। असल में, इस समय Nothing Phone 3 को को बेहद ही सस्ते में ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में खरीदा जा सकता है। इस फोन की लॉन्च के बाद से ही इसके यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन, दमदार कैमरा सेटअप या फिर फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस के लिए सराहना हो रही थी। हालांकि, भारत में इसकी ज्यादा कीमत के चलते लोगों को पसंद आने के बाद भी कुछ लोग इस फोन को अभी तक खरीद नहीं पाए हैं लेकिन यह मौका ऐसे ही लोगों के लिए है, अगर आप भी ऐसे ही लोगों में हैं तो आपको अभी जल्दी करके नथिंग फोन 3 को खरीद लेना चाहिए।
अगर आप लंबे समय से Nothing Phone 3 खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो अब Amazon India ने इसे लेकर सबसे बड़ा सरप्राइज दे दिया है। अमेज़न पर यह फ्लैगशिप फोन लगभग आधे दाम में उपलब्ध है, जिसकी वजह से यह डील फिलहाल इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। Nothing Phone 3 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट, अब सीधे 44,995 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी कुल मिलाकर करीब 47% का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं, Amazon इस डील को और भी किफायती बना रहा है। अगर आप Amazon Pay ICICI Credit Card से पेमेंट करते हैं, तो No Cost EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है, जिसमें फोन की EMI करीब 14,998 रुपये प्रति महीने (3 महीने) से शुरू हो जाती है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर अतिरिक्त 1,500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और Amazon Pay Balance में कैशबैक ऑफर भी दिख रहा है। Prime मेंबरशिप वाले यूजर्स को फ्री डिलीवरी और फास्ट शिपिंग का फायदा अलग से मिल रहा है।
डील के साथ फोन पर 1 साल की वारंटी, 10 दिन का सर्विस सेंटर रिप्लेसमेंट और Pay on Delivery जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं, जिससे खरीदारी पूरी तरह से सेफ और ट्रस्टेबल बन जाती है। खास बात यह है कि पिछले एक महीने में इस फोन को 50 से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं, जिससे साफ है कि यह ऑफर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि, Vijay Sales पर Nothing Phone 3 पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट, जिसका लॉन्च प्राइस 79,999 रुपये था, अब सीधे 59,999 रुपये के प्राइस में लिस्ट नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, अगर आप HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank और कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10,000 रुपये के आसपास तक का अलग से डिस्काउंट मिल सकता है। इस ऑफर के बाद Nothing Phone 3 का प्राइस घटकर केवल और केवल 49,999 रुपये के आसपास बचता है, इसका मतलब है कि आप इस फ्लैग्शिप फोन को केवल और केवल 50 हजार रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं, इस प्राइस में यह फोन एक बेस्ट डील साबित हो सकती है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nothing Phone 3 में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है, जिसे Adreno 825 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन Android 15 पर चलता है और कंपनी इसमें 5 बड़े Android अपडेट्स का वादा करती है, इसी कारण फोन को लॉन्ग-टर्म यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
कैमरा सेक्शन इस फोन की सबसे बड़ी ताकतों में से एक है। फोन के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है, 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी नथिंग फोन 3 के फ्रंट पर एक 50MP का ही हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा भी मिलता है। अंत में अगर फोन के बैटरी को देखा जाए तो इसमें एक 5500mAh की बैटरी मिलती है जो कंपनी की ओर से फोन में 65W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट देती है।
यह भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी S26 Ultra को मिली नई रिलीज डेट और प्री-ऑर्डर डील