Nothing Phone (2a) 5G Price Cut
नथिंग की ओर से 4 मार्च 2025 को अपनी Nothing Phone 3a सीरीज़ लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है लेकिन अगर आप एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी की बात सामने आ रही है है, आस में आप Nothing Phone 3a की पीढ़ी के पिछले मॉडल यानि Nothing Phone 2a को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। इस समय आपको Nothing Phone 2a 20,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहा है। इसका मतलब है कि नए मॉडल के आने से पहले ही पुराना मॉडल सस्ता हो गया है, इसका मतलब है कि आप इस समय Nothing Phone 2a को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं।
अगर आप Nothing फोन पर स्विच करने का विचार बना रहे हैं तो आपको यह डील बेहद ज्यादा पसंद आने वाली है, यहाँ आप इस ऑफर को डीटेल में देख सकते हैं। आइए जानते है कि Nothing Phone 2a आपको किस प्राइस में इस समय Flipkart पर खरीदने के लिए मिल रहा है।
Nothing Phone 2a फिलहाल Flipkart पर 21,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेनदेन करने पर आपको 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, अगर आप ज्यादा बचत करना चाहते हैं तो आप अपने पुराने फोन को ट्रेड इन कर सकते हैं, ऐसा करके आपको कुछ और बचत हो जाने वाली है। हालांकि आपको इस बात को भी सुनिश्चित करना होगा कि आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो।
Nothing Phone 2a में 6.7-इंच का 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो HDR10+ को सपोर्ट करने के अलावा 1,300 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है, इस डिस्प्ले पर आपको Corning Gorilla Glass 5 की सुरक्षा भी मिलती है।
यह फोन MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट पर चलता है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.8 GHz है, इससे फोन में आपको बेहतरीन परफॉरमेंस मिलती है। इस प्रोसेसर के साथ 12 GB तक LPDDR4X RAM और 256 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज भी आपको मिलता है, जो एक स्मूद अनुभव को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, फोन में 5,000 mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए, Nothing Phone 2a में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, इस फोन में आपको एक 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी मिल रहा है, इसके अलावा सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको एक 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। Nothing के इस फोन में यूजर्स को IP54 सर्टिफिकेशन भी मिलता है, जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है।