Nothing Phone 3a
Nothing Phone 3 के लॉन्च से पहले ही Nothing का nothing Phone 2a स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। इस फोन को इस समय Flipkart पर सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन पर बढ़िया बैंक ऑफर के अलावा अन्य की डिस्काउंट मिल रहे हैं। आइए जानते है कि अगर आप फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल खरीदते हैं तो आपको यह किस प्राइस में मिलने वाला है।
हम सभी जानते है कि nothing Phone 3 की लॉन्च से इंटरनेट पर अब पर्दा उठ चुका है, ऐसे में Nothing Phone 2a का प्राइस ड्रॉप हुआ है। इस फोन को कंपनी ने तीन अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया था, फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में पेश किया गया था, इसके अलावा इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में भी लौंछन किया गया था। हालांकि, एक अन्य मॉडल के तौर पर फोन 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज में आता है।
यह भी पढ़ें: Vi ने उतारा गजब का सस्ता प्लान, Jio-Airtel-BSNL की कर दी बोलती बंद, मिलती है 180 दिन की लंबी वैलिडीटी
इस फोन का प्राइस लगभग लगभग 25,999 रुपये के आसपास का था, लेकिन आप इसे इस समय Flipkart से 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन पर लगभग लगभग 3000 रुपये घट चुके हैं। हालांकि आप अगर बैंक ऑफर जा लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस फोन को 1500 एक्स्ट्रा रुपये डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। अगर आप 256GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदते हैं तो यह आपको बेहद सस्ते में इस समय मिलने वाला है।
Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है, हालांकि अभी तक इसके डिजाइन के अलावा स्पेक्स और फीचर आदि को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं आई है। ऐसे में आइए जानते है कि आखिर Nothing Phone 2a में आपको क्या मिलता है।
इस मिड-रेंज फोन को कंपनी ने एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। फोन की डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। इस फोन में MediaTek Dimesity 7200 Pro Processor मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 के साथ NothingOS पर पेश किया गया था।
Nothing Phone 2a में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की USB Type C सपोर्ट के साथ मिलती है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन और एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। सेल्फ़ी के लिए फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया जा रहा है।