nothing phone 2a launch today what company ceo reveals about its price
Nothing Phone 2a भारत में 5 मार्च को लॉन्च होने के लिए तैयार है। कम्पनी ने हाल ही में इसकी प्रोसेसर डिटेल्स की पुष्टि की है। फोन के दूसरे मुख्य स्पेसिफिकेशन्स जैसे स्टोरेज, कैमरा, बैटरी और कीमत, कलर ऑप्शन्स और डिजाइन के बारे में कई बार सुझाव दिया जा चुका है। अब ब्रांड ने आखिरकार इस अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। इस मॉडल को पिछले Phone 2 और Phone 1 की तुलना में रीडिजाइन्ड बैक पैनल के साथ एक सिंगल कलर ऑप्शन में देखा गया है। यह लेटेस्ट फ्लैगशिप Phone 2 से सस्ता होने के बावजूद भी टोन्ड-डाउन फीचर्स के साथ Phone 1 पर एक अपग्रेड के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें; Airtel ने उठाया बड़ा कदम, अब Aadhaar Card की तरह SIM Card भी हुए PVC, देखें पूरा मामला
नथिंग द्वारा X पर एक पोस्ट में साझा किए गए वीडियो में Phone 2a को एक व्हाइट कलर ऑप्शन में देखा गया है। कम्पनी के अन्य हैंडसेट्स की तरह अपकमिंग मॉडल में भी ट्रांसपेरेंट रियर पैनल डिजाइन है। इस फोन के ड्यूल रियर कैमरा यूनिट को टॉप सेंटर पर पिल शेप के कैमरा मॉड्यूल में हॉरिजॉन्टल रखा गया है।
इस डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ LED मॉड्यूल हैं जो नथिंग के सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस का हिस्सा हैं। इनमें से दो यूनिट्स को सरक्युलर आर्क में रखा गया है, जबकि बाकी एक को बैक पैनल के दाईं तरफ वर्टिकली रखा गया है।
कम्पनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नथिंग फोन 2ए एक 5G सपोर्ट वाले मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट से लैस होगा। दावा किया जा रहा है कि इस चिपसेट को 12GB रैम और अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैम के साथ पेयर किया जाएगा। नथिंग के CEO Carl Pei ने यह भी पुष्टि कर दी है कि भारत में बेचे जाने वाले फोन 2ए यूनिट्स भारत में ही बने होंगे।
यह भी पढ़ें; 7000 से कम में Infinix ला रहा 6000mAh बैटरी और 8GB RAM वाला फोन, इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म!
हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि यह हैंडसेट ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 30,000 रुपए के अंदर रखे जाने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह एंड्रॉइड 14-आधारित NothingOS 2.5 के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 6.7-इंच 120Hz फुल HD+ OLED डिस्प्ले, दो 50MP रियर कैमरे और 32MP फ्रन्ट कैमरा मिलने की संभावना है। पिछले लीक्स में यह दावा किया गया था कि यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।