Nothing Phone 3a
Nothing Phone (2a) शायद सबसे ज्यादा लोकप्रिय नथिंग स्मार्टफोन है और इसका कारण काफी साफ है जो कि इसकी कीमत है। यह तो सच है कि डिजाइन भी इसका एक कारण है लेकिन अच्छे स्पेसिफिकेशन्स के साथ यूनिक डिजाइन, वो भी 25000 रुपए के अंदर एक बेहतरीन डील है। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने अपनी रिपब्लिक डे सेल के दौरान धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर करके इस डील को और भी बेहतर बना दिया है।
फ्लिपकार्ट की मॉन्यूमेंटल सेल प्लस यूजर्स के लिए शुरू हो गई है और यह 14 जनवरी से सभी ग्राहकों के लिए लाइव होगी। यह सेल 19 जनवरी को खत्म होने वाली है, जिसके दौरान ई-कॉमर्स कंपनी स्मार्टफोन्स पर कुछ बहुत ही अच्छे डिस्काउंट्स ऑफर करेगी। उन्हीं में से एक Nothing Phone 2a भी है, तो आइए मैं आपको बताती हूँ कि इस यूनिक स्मार्टफोन को आप केवल 18,999 रुपए में कैसे खरीद सकते हैं।
नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन 23,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन वर्तमान में यह फ्लिपकार्ट पर 19% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी कीमत घटकर 20,999 रुपए हो गई है। इसी के साथ, अगर आप खरीदारी के लिए HDFC डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। इन सभी ऑफर्स को मिलाकर आप नथिंग फोन 2a के 128GB बेस वेरिएंट को केवल 18,999 रुपए में घर ले जा सकते हैं।
इतना ही नहीं, अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इस ऑफर के तहत भी आप 12,900 रुपए तक की भारी भरकम छूट पा सकते हैं। हालांकि, यह डिस्काउंट पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है।
आइए अब एक नजर डालते हैं Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन्स पर…
हम सभी जानते हैं कि नथिंग फोन 2a एक यूनिक सॉफ्टवेयर और बैक पैनल के साथ आता है। लेकिन उसके अलावा, इसमें 6.7-इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करती है। साथ ही यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ 50MP मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस का इस्तेमाल किया गया है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर आपको 32MP का सेल्फ़ी शूटर मिलता है।
आखिर में, यह एक 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 45-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।