Nothing Phone 3
जैसे ही Nothing Phone 3 का आधिकारिक लॉन्च नजदीक आता जा रहा है, नथिंग ने अपने पिछले डिवाइस Phone 2 की कीमत में अच्छी खासी कटौती कर दी है। Amazon India इस पर फ्लैट 40 प्रतिशत की छूट दे रहा है, जिससे इसके 8GB रैम 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए से घटकर केवल 29,996 रुपए रह गई है।
अतिरिक्त ऑफर्स के साथ यह डील और भी बेहतर हो जाती है। नथिंग समर सेल के तहत अमेज़न इस हैंडसेट के व्हाइट कलर वैरिएंट पर 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, और कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करके ग्राहक 2000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। इन सभी ऑफर्स को मिलाने के बाद स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत केवल 26,996 रुपए हो जाएगी, जो शायद अब तक की सबसे कम कीमत है।
इतना ही नहीं, यहाँ आपको अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 28000 रुपए तक की अतिरिक्त बचत करने का भी मौका मिल रहा है। पूरी वैल्यू मिलना तो लगभग असंभव होता है लेकिन अपने डिवाइस के मॉडल और अच्छी कंडीशन के आधार पर आप ज्यादा से ज्यादा छूट के साथ नए नथिंग फोन को कौड़ियों के दाम घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 7.2 की IMDb रेटिंग वाली बेस्ट साउथ थ्रिलर, गूंगे बाप की कहानी झकझोर देगी दिलों-दिमाग, ओटीटी पर काट रही गदर
नथिंग फोन 2 आज भी प्रीमियम ईद-रेंज कैटेगरी में एक आकर्षक विकल्प है, जो 6.7-इंच फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए OIS के साथ एक डुअल 50MP रियर कैमरा सिस्टम और 32MP का सेल्फ़ी कैमरा है। इसके अलावा फोन में 4700mAh की बैटरी लगी हुई है और यह IP54 रेटेड है। इसे आप व्हाइट के अलावा डार्क ग्रे कलर में खरीद सकते हैं, लेकिन उस पर कूपन डिस्काउंट कम मिल रहा है।
इसी बीच, फोन 3 पहले से ही सुर्खियों में है, और कंपनी इसके लॉन्च को टीज़ कर रही है। एक हालिया अपडेट से यह पता चला कि नथिंग अपने आईकॉनिक ग्लिफ इंटरफेस को हटा रहा है, जो एक महत्वपूर्ण डिजाइन बदलाव की ओर इशारा करता है। फोन 3 जुलाई 2025 में लॉन्च हो सकता है और जल्द ही इसे लेकर अन्य डिटेल्स सामने आ सकती हैं।
अपकमिंग मॉडल के आने से पहले इस तगड़े प्राइस कट के साथ नथिंग फोन 2 को खरीदने का यह बेहतरीन समय है, खासकर उन लोगों के लिए जो ज्यादा इंतज़ार नहीं करना चाहते या फोन 3 पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते। यह डील 2 जून, 2025 तक वैलिड है, इसलिए आपको तुरंत इस लिमिटेड-टाइम ऑफर का फायदा उठा लेना चाहिए।