CMF Phone 2 Pro to launch on April 28 confirmed by Nothing
नथिंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह अपने सब-ब्रांड CMF लाइनअप के तहत चार नए डिवाइसेज लॉन्च करने जा रहा है जिनमें से एक CMF Phone 2 Pro भी है। हाल ही में कंपनी ने पोकेमॉन कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करके इन प्रोडक्ट्स को टीज़ किया था, और अब उसके कुछ ही दिनों बाद यह नया अपडेट आ गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपकमिंग CMF Phone 2 Pro के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है।
इस स्मार्टफोन का लॉन्च 28 अप्रैल के लिए रखा गया है, और भारत में इवेंट 6:30 PM IST शुरू होगा। चारों प्रोडक्ट्स एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर उपलब्ध होंगे। अब कंज़्यूमर्स इन अपकमिंग डिवाइसेज के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए फ्लिपकार्ट पर साइनअप कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 10 हजार के अंदर टॉप 5 कॉम्पैक्ट एयर कूलर, मिनटों में घर को बना देंगे शिमला
CMF Phone 2 Pro के आधिकारिक रेंडर के अनुसार, इस स्मार्टफोन में संभावित तौर पर CMF Phone 1 से मिलता-जुलता एक इंडस्ट्रियल डिजाइन होगा। हालांकि, लुक और फ़ील के मामले में CMF फोन 2 प्रो ज्यादा इंडस्ट्रियल होने की उम्मीद है, जिसमें ईज़ी-टू-रिप्लेस बैक पैनल और विज़िबल फिजिकल स्क्रू जैसे फीचर्स हो सकते हैं।
एक अन्य रेंडर से यह सुझाव मिला है कि CMF फोन 2 प्रो कई कलर ऑप्शंस में आ सकता है, जिनमें आईकॉनिक ऑरेंज शेड शामिल हो सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक ड्यूल-कैमरा सेटअप शामिल होने की उम्मीद है।
फोन 2 प्रो के अलावा, नथिंग ईयरबड्स के तीन नए पेयर: CMF Buds 2, Buds 2a, और Buds 2 Plus को भी लॉन्च करेगा।
नथिंग ने CMF फोन 2 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की हैं। हालांकि, “Pro” मॉनिकर को देखते हुए, यह डिवाइस अपनी पिछली जनरेशन से हर संभव तरीके से ज्यादा सक्षम होने की संभावना है और इसकी कीमत भी उससे ज्यादा थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। CMF Phone 1 इस कंपनी का पहला सबसे किफायती स्मार्टफोन था।
यह भी पढ़ें: सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन हो गया और भी सस्ता, यहां मिल रहा कौड़ियों के दाम, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग