CMF Phone 2 Pro 5G launching with triple rear camera
CMF Phone 2 Pro अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही नथिंग धीरे-धीरे इसकी डिटेल्स को टीज़ कर रहा है। CMF फोन 2 प्रो के बारे में लेटेस्ट जानकारी से फोन के कैमरों के बारे में डिटेल्स का खुलासा हुआ है।
इस स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें लेंस के इर्द-गिर्द मेटल फिनिश होगा। कंपनी के मुताबिक, यह फोन अपनी कैटेगरी में फ्लिपकार्ट पर मौजूद बेस्ट ट्रिपल कैमरा फोन होगा। इसके डिजाइन में लाइट, डेप्थ और डीटेल पर खास ध्यान दिया गया है।
Nothing Phone 2 Pro की भारत में लॉन्च डेट 28 अप्रैल, 6:30 pm (IST) के लिए तय हो चुकी है। लॉन्च के बाद यह हैंडसेट भारत मीन फ्लिपकार्ट के जरिए सेल में जाएगा। CMF फोन 2 प्रो की भारत में कीमत 20000 रुपए के अंदर से शुरू होने की उम्मीद है।
इसका प्राइमरी कैमरा एक 50MP का सेंसर है जिसका डाइमेंशन 1/1.57 इंच होगा, जो इसे इसकी कैटेगरी में सबसे बड़ा बनाता है। इसके अलावा, इसमें एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है जो 119.5 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू ऑफर करता है। इसकी एक बड़ी खासियत 2x ज़ूम के साथ इसका 50MP टेलीफ़ोटो लेंस है, जो इस सेगमेंट में पहला है।
यह भी पढ़ें: दिमाग फाड़ देंगी साउथ की ये 5 साइकोलॉजिकल फिल्में, बन जाएगा खौफ का माहौल
इस फोन को इस्तेमाल कर रहे कम्युनिटी मेंबर्स द्वारा ली गईं तस्वीरों को कंपनी ने कोलाज के तौर पर शेयर किया है। यह फोन की फोटोग्राफी की क्षमताओं को दिखाता है और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसके संभावित आकर्षण को दिखाता है।
यह भी पुष्टि हो गई है कि इस फोन में डुअल-टोन एलिवेटेड फिनिश होगा। इसमें Essential Space शामिल है, जिसे सबसे पहले Nothing Phone 3a सीरीज में पेश किया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स AI तकनीक का इस्तेमाल करके एफ़िशिएन्टली जानकारी को कैप्चर, ऑर्गनाइज़ कर सकते हैं और उस पर रिएक्ट कर सकते हैं।
नथिंग CMF फोन 2 प्रो मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300-प्रो प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो BGMI में 120fps सपोर्ट के साथ सेगमेंट के बेस्ट गेमिंग अनुभव, 53% नेटवर्क बूस्ट और 1000Hz टच सैंपलिंग रेट का वादा करता है। CMF Phone 2 Pro में ओरिजनल CMF Phone जैसा बैक पैनल डिजाइन बरकरार रहने की भी उम्मीद है।
इस डिवाइस में पिछले फोन के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को भी बरकरार रखा जा सकता है, जैसे कि रिमूवेबल बैक कवर के लिए स्क्रू, जो CMF Phone 1 में भी था। जो यूजर्स इंटरनल चीजों तक आसानी से पहुंच चाहते हैं उन्हें यह डिजाइन आकर्षित कर सकता है।