HMD Global का लेटेस्ट फ़ोन Nokia X71 को लॉन्च कर दिया गया है। HMD Global की तरफ से Taiwan में लॉन्च हुआ यह पहला फ़ोन है जो पंच होल डिज़ाइन के साथ आता है। Nokia 9 PureView को भी Nokia X71 के साथ शामिल किया गया। Nokia X71 कंपनी के हाई एन्ड डिवाइस पोर्टफोलियो हिस्सा है। इसके साथ ही अगर इस फ़ोन की खासियत की बात करें तो Nokia X71 होल-पंच सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जिसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर है, के साथ आता है। इसके साथ ही यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3,500 एमएएच की बैटरी से लैस है।
डिज़ाइन की बात करें तो Nokia X71 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। फ़ोन के पिछले हिस्से पर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोज़ीशन में है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर कैमरा सेटअप के नीचे है। सेल्फी कैमरे के लिए छेद फोन के डिस्प्ले के बाएं किनारे पर है। वहीँ वॉल्यूम और पावर बटन को फोन के दाएं साइड रखा गया है। इस डिवाइस को 30 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
कीमत की बात करें तो Nokia X71 को 11,900 ताइवानी डॉलर यानी करीब 26,600 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीँ अभी के लिए इस फ़ोन को भारत में नहीं लाया जा रहा है, लेकिन कबतक लाया जायेगा, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है। इस फोन को एक्लिप्स ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फ़ोन को केवल एक ही Eclipse Black colour वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
ड्यूल सिम के साथ Nokia X71 फोन में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है जिसे 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। ऑप्टिक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके तहत फ़ोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर का 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर , एफ/ 2.4 अपर्चर का 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।
डिवाइस में फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। Nokia X71 की बैटरी 3,500 एमएएच की है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Nokia के इन चार फोंस को मिला नया अपडेट
Nokia X71 स्नेपड्रैगन 660 और 6GB रैम के साथ गीकबेंच पर आया नजर