इस साल की शुरुआत में HMD ग्लोबल ने अपनी नई X-सीरीज़ के स्मार्टफोंस लॉन्च किए थे जो कि नौच डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन थे। X-सीरीज़ स्मार्टफोंस को खास तौर पर चीन की स्मार्टफोन मार्केट के लिए पेश किया गया था जिसमें नोकिया X6 और नोकिया X5 स्मार्टफोंस शामिल हैं। इन डिवाइसेज के बाद कम्पनी ग्लोबल मार्केट में Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus को लॉन्च कर चुकी है। अब कम्पनी चीन में एक X-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन का लॉन्च टीज़ कर रही है।
कम्पनी 16 अक्टूबर को X सीरीज़ का नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। यह नया स्मार्टफोन Nokia X7 हो सकता है जिसे ग्लोबल मार्केट में नोकिया 7.1 Plus के नाम से पेश किया जा सकता है। टीज़र इमेज से खुलासा होता है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो Carl ZEISS ऑप्टिक्स के साथ आएगा और कैमरा स्तूप पिछले साल के Nokia 7 plus की तरह होगा।
अभी डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन Nokia X7 को ग्लोबल मार्केट में नोकिया 7.1 Plus के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। HMD ग्लोबल ने 11 अक्टूबर के लिए भारत में इवेंट अनुसूचित किया है, जहां कम्पनी नोकिया 7.1 और Nokia 7.1 Plus मोबाइल फोंस को लॉन्च कर सकती है।
कम्न्पी ने हाल ही में भारत में अपना Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो नौच डिस्प्ले और ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ आता है। Nokia 5.1 Plus का डिज़ाइन Nokia 6.1 Plus के समान ही लगता है, डिवाइस में नौच डिस्प्ले, ग्लास डिज़ाइन और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। डिवाइस में 5.86 इंच की HD+ (720×1520) डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस के टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर 2.0GHz हेलिओ P60 चिपसेट, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है।
Nokia 5.1 Plus के बैक पर 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलवा डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद है जो AI फेस अनलॉक के साथ आता है। दोनों फोंस में मौजूद फ्रंट कैमरा AI असिस्टेड पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ आता है। फोन में 3060mAh की बैटरी मौजूद है और डिवाइस एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है तथा स्टॉक एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित है।