HMD Global ने यूँ तो मार्केट में अबतक कई बजट और मिडरेंज स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है लेकिन उसके लेटेस्ट डेवलपमेंट में अभी भी यूज़र्स के लिए कुछ ख़ास बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसका मॉडल नंबर Nokia TA-1124 है। US Federal Communications Commission (FCC) की वेबसाइट पर स्मार्टफोन को कथित तौर पर लिस्ट कर दिया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि कंपनी नोकिया फोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही FCC लिस्टिंग से Nokia ब्रांड के इस डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इसी मॉडल नंबर वाले नोकिया डिवाइस को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन भी मिला था।
Nokia TA-1124 की FCC लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले NashvilleChatterClass ने जानकारी दी। इस लिस्टिंग से यह साफ पता चलता है कि स्मार्टफोन में Snapdragon 439 प्रोसेसर के साथ 2GB RAM होगा। वहीं इनबिल्ट स्टोरेज 32GB होने का दावा किया जा रहा है। लिस्टिंग से यह भी सामने आया है कि यह Nokia स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.99 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
इतना ही नहीं, इस डिवाइस के पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। इस बजट स्मार्टफोन में प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर हो सकता है। आपको बता दें कि FCC लिस्टिंग में Nokia TA-1124 के 8 मेगापिक्सल के सेंसर को 'photo camera' के तौर पर रजिस्टर किया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि यह फोटो कैमरा सेल्फी सेंसर हो सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 3,400mAh से 3,500mAh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले Nokia TA-1124 को Bluetooth SIG की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था जिसके बारे में सबसे पहले NokiaPowerUser ने जानकारी दी थी। लिस्टिंग के मुताबिक,डिवाइस में ब्लूटूथ 4.2 वर्ज़न हो सकता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसनई पेशकश को Nokia 9 फ्लैगशिप डिवाइस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।