इस रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया TA-1000 को नोकिया E1 के रूप में लॉन्च किया जायेगा.
अभी कुछ दिनों पहले सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, HMD ग्लोबल साल 2017 में पांच नोकिया स्मार्टफोंस पेश करेगी. इन स्मार्टफ़ोन में नोकिया D1C का नाम भी शामिल है, जिसके बारे में पिछले काफी समय से कई तरह की जानकारी सामने आई है.
अब नोकिया ब्रांडेड एक नया फ़ोन जिसका मॉडल नंबर TA-1000 है, चीन की सर्टिफिकेशन साइट 3C पर नजर आया है. इस सर्टिफिकेशन की लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में स्टैण्डर्ड 5V/2A चार्जिंग मौजूद होगी, इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद नहीं होगा. यह एक TD-LTE वेरियंट होगा.
अब कुछ दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया TA-1000 को नोकिया E1 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. यह एक बजट स्मार्टफ़ोन होगा. नोकिया E1 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल होगा. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 सीरीज प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस होगा. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज ही मौजूद होगी. इसमें एंड्राइड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम प्री-इन्सटाल्ड होगा. इसकी कीमत $100 से कम होगी.