HMD ग्लोबल की ओर से Nokia के कुछ फोंस की कीमत में कटौती की घोषणा की गई है, आपको बता देते हैं कि Nokia 1, Nokia 2.1, Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोंस की कीमत में Rs 1,500 तक की कटौती हुई है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि अगर आप Nokia 6.1 मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको अतिरिक्त 15 फीसदी का कैशबैक HDFC कार्ड्स और EMI बनवाने पर मिलने वाला है। हालाँकि यह कैशबैक एक लिमिटेड ऑफर के तहत आपको दिया जा रहा है, और इसका लाभ आप मात्र 5 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच में ही उठा सकते हैं।
Nokia 1 मोबाइल फोन को भारत में Rs 5,499 की कीमत में ख़रीदा जा सकता था, हालाँकि अब आप इसे मात्र Rs 3,999 की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा इसका MOP Rs 4,999 है, इसका मतलब है कि आपको इस मोबाइल फोन पर लगभग Rs 1,000 का कटौती का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा ऐसा होने से Nokia 1 मोबाइल फोन अब भारत में एंड्राइड Go के साथ आने वाले सबसे सस्ता फोन बना गया है। यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी J2 Core मोबाइल फोन को कड़ी टक्कर देने वाला है।
हालाँकि अगर हम Nokia 2.1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे Rs 6,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालाँकि अब इसकी कीमत Rs 5,499 है हालाँकि इसकी MOP Rs 6,499 है, इसका मतलब है कि इस मोबाइल फोन पर आपको Rs 1,000 की छूट दी जा रही है।
हालाँकि अगर हम Nokia 6.1 मोबाइल फोन के 6GB वैरिएंट की करें तो इस मोबाइल फोन को Rs 18,499 के स्थान पर अब Rs 16,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि आपको इस मोबाइल फोन पर लगभग Rs 1,500 का प्राइस कट मिल रहा है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Vodafone अपने नए 4G यूज़र्स को दे रहा है 4GB डाटा मुफ्त
BSNL Wi-Fi Hotspot वाउचर्स की शुरूआती कीमत Rs 19; 16,000 पब्लिक लोकेशन पर मिलेगा इन्टरनेट