Lumia कैमरा UI के साथ आ सकता है Nokia एंड्रॉयड फोन

Updated on 28-Jul-2017
HIGHLIGHTS

Carl Zeiss के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की

Nokia एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन्स जल्द ही Lumia कैमरा UI के साथ लॉन्च हो सकते हैं. HMD Global ने पहले ही Nokia 3, Nokia 5, and Nokia 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने  Carl Zeiss के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की है. ताकि भविष्य में आने वाले Nokia फोंस की कैमरा क्वालिटी और इमेज और ज्यादा अच्छी हो.
अब, रिपोर्ट बताती है कि लगभग 500 माइक्रोसॉफ्ट के डिजाइन पेटेंट HMD Global को दिए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक HMD Global को दिए गए पेटेंट मूल रूप से Nokia के थे. दूसरे शब्दों में, यह कंपनी को आगामी नोकिया स्मार्टफोन्स पर लुमिया फोन के यूआई का इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है।
 हालांकि अभी भी माइक्रोसॉफ्ट PureView, ClearBlack और PureMotion टेक्नोलॉजी के लिए पेटेंट रखता है.

वैसे ये एचएमडी ग्लोबल की चाल भी हो सकती है. एक कैमरा बनाना जो Lumias से काफी मिलता-जुलता है. कंपनी इसे Lumia कैमरा नहीं कह सकती क्योंकि ब्रांड का अधिकार अब भी माइक्रोसॉफ्ट के पास है EUIPO के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के पास अब भी 200 डिज़ाइन पेटेंट हैं

सोर्स

इंडिया में HMD Global ने Nokia 3310 फोन के साथ Nokia 3, Nokia 5 and Nokia 6 स्मार्टफोंस लॉन्च कर दिया है. Nokia 3 की कीमत 9,499 रुपये, Nokia 5 की कीमत 12,899 रुपये और Nokia 6  की कीमत 14,999 रुपये है
 

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :