Penta Camera वाला स्मार्टफोन, नोकिया 9 प्योरव्यू को अब लॉन्च होने में बस कुछ ही समय का इंतज़ार रहा गया है। इस मोबाइल फोन को MWC 2019 में एक इवेंट के दौरान 24 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि अभी इसे लॉन्च होने में कुछ समय बचा है लेकिन अगर हम गीकबेंच की लिस्टिंग की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को इस बेंचमार्किंग साईट पर देखा गया है। इसके कुछ स्पेक्स भी इस लिस्टिंग से सामने आ रहे हैं।
अगर हम गीकबेंच लिस्टिंग पर गौर करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 मिलने वाला है, साथ ही इसमें मोबाइल फोन में आपको 6GB की रैम भी मिलने वाली है। इस बेंचमार्क में Nokia 9 मोबाइल फोन को सिंगल कोर में 2121 और मल्टी कोर में 6911 स्कोर मिले हैं। इस गीकबेंच टेस्ट स्कोर को 31 दिसम्बर को सबसे पहले अपलोड किया गया था। ऐसा भी सामने आ रहा है कि मोबाइल फोन को एंड्राइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
आपको यह भी बता देते हैं कि अभी कुछ समय पहले ही इस मोबाइल फोन को FCC की लिस्टिंग में भी देखा गया था। आपको बता दें कि अपने लॉन्च से पहले ही कई बार यह स्मार्टफोन लीक और रुमर्स में हमारे सामने आ चुका है। लेकिन अब इस स्मार्टफोन को FCC से भी प्रमाणन मिल चुका है। यहाँ मोबाइल फोन के डिजाईन और Zeiss ऑप्टिक्स के बारे में एक बार फिर से जानकारी सामने आ रही है। इसके अलावा यहाँ डिवाइस के मॉडल नंबर TA-1087 ड्यूल सिम ग्लोबल वैरिएंट सामने आ रहा है। इसके अलावा सिंगल सिम वैरिएंट की अगर बात करें तो इसका मॉडल नंबर TA—1082 है, साथ ही Nokia TA-1094 इस वैरिएंट को ड्यूल सिम के साथ चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
जैसा कि हम जानते हैं कि अभी तक सामने आये रुमर्स में कैमरा रेजोल्यूशन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि एक नया लीक जो चीन से सामने आ रहा है, उसके अनुसार, इस मोबाइल फोन में आपको ड्यूल 12-MP कैमरा मिलने वाले हैं, इसके अलावा इसमें ड्यूल 16-MP के कैमरा भी होंगे और इसके अलावा एक अन्य कैमरा 8-MP का होने के आसार हैं, इसका मतलब है कि यह जो पूरा कैमरा कॉम्बो होने वाला है, यह काफी शानदार होने वाला है। इन कॉम्बो में आपको टेलीफोटो लेंस, वाइड एंगल लेंस और डेप्थ सेन्स करने के भी लिए लेंस मिलने वाला है।
ऐसा भी माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन यानी Nokia 9 PureView में आपको लाइट कैमरा टेक्नोलॉजी मिलने वाली है, जिसकी मदद से आप एक ही समय में एक साथ पांच फोटो निकाल सकते हैं। इसके अलावा यह कैमरा अन्य फोंस के मुकाबले 10x ज्यादा लाइट देने में सक्षम है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह कैमरा फोन लगभग 64-MP मेगापिक्सल तक की तसवीरें लेने में सक्षम होगा।
फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें आपको एक 5.9-इंच की क्वाड-HD 3D ग्लास OLED डिस्प्ले मिल सकती है, साथ ही फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट मिल सकता है साथ ही इसमें आपको 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलने वाली है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्राइड 9.0 Pie पर लॉन्च किया जाने वाला है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!