अभी Nokia 9 PureView की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस स्मार्टफोन की अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन के बारे में अफवाहें इन्टरनेट पर सामने आ रही हैं। Nokia 9 की जगह लेने नया स्मार्टफोन अगस्त 2019 में लॉन्च किया जा सकता है जो स्नैपड्रैगन 855 SoC और 5G सपोर्ट के साथ आएगा। ओरिजिनल Nokia 9 PureView को अगले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। पिछली कई रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन में पेंटा-कैमरा सेटअप दिया जाएगा और डिवाइस में पतले बेज़ेल्स वाली डिस्प्ले दी जाएगी और डिवाइस में नौच डिज़ाइन मौजूद नहीं होगा।
टिप्स्टर Nokia_Leaks ने दावा किया है कि Nokia 9 PureView के सक्सीसर पर भी काम किया जा रहा है और यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 SoC से लैस होगा तथा कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अगस्त 2019 में 5G सपोर्ट के साथ आएगा।
इस स्मार्टफोन में ट्रू एज-टू-एज QHD (2K) डिस्प्ले मौजूद होगी जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए डेडिकेटेड कटआउट दिया जाएगा। ओरिजिनल Nokia 9 को भी पतले बेज़ेल्स वाली फ्लैट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किये जाने की संभावना है।
सैमसंग ने पिछले साल चीन में अपना Galaxy A8s स्मार्टफोन इनफिनिटी-O डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया था जिसके अन्दर एक पंच होल सेल्फी कैमरा रखा गया था। फ्लैगशिप Galaxy S10 में भी समान डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जा सकता है।
टिप्स्टर ने यह भी पुष्टि की है कि इस स्मार्टफोन में भी Nokia 9 PureView के समान पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि, यह अगली जनरेशन का मॉडल होगा इसलिए यह बड़े सेंसर के साथ आ सकता है। डिवाइस का कैमरा ओरिजिनल Nokia 9 से बेहतर इमेज क्वालिटी ऑफर करेगा।
अभी कम्पनी की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है, क्योंकि अभी Nokia 9 PureView के बारे में भी कम्पनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
उम्मीद की जा रही है कि Nokia 9 PureView इस महीने के आखिर में या MWC 2019 यानी अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। रुमर्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6-इंच डिस्प्ले, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया जाएगा।