हाल ही में Nokia 9 PureView की कुछ और जानकारी सामने आयी है। लॉन्च से पहले ही फ़ोन को गूगल की साईट पर स्पॉट किया गया है जहाँ कुछ स्पेक्स और फ़ोन से जुड़ी खास जानकारी मिली है। उम्मीद है कि इस फ़ोन को कंपनी इसी महीने उतार सकती है।
खास बातें:
5 कैमरा से लैस हो सकता है फ़ोन
गूगल की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
24 फरवरी को आ सकता है फ़ोन
HMD Global के फ्लैगशिप फ़ोन Nokia 9 PureView को इसी महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च की घोषणा से पहले Google ने इस फ़ोन को लेकर कुछ खुलासा किया है। गूगल के आधिकारिक "एंड्रॉयड एंटरप्राइज कैटलॉग" पर Nokia 9 PureView को लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से फोन के फीचर्स के साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की गयी है। तस्वीर की मानें तो फोन के फ्रंट पैनल के बारे में कुछ बातें सामने आयी हैं। तस्वीर में फ़ोन के फ्रंट पैनल पर नॉच मौजूद नहीं है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फ़ोन बिना नौच के साथ आ सकता है।
इसके साथ ही गूगल कैटलॉग पर Nokia 9 PureView की लिस्टिंग के साथ रेंडर भी शेयर किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चलता है। Nokia 9 PureView में स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की डिस्प्ले और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ ही डिवाइस NFC सपोर्ट और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फ़ोन में दिया जा सकता है।
वहीँ इससे पहली लीक हुई रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia 9 PureView में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही Nokia 9 स्मार्टफोन 18 वाट फास्ट चार्जिंग और बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए लाइट कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी तकनीक के साथ आ सकता है। लीक रिपोर्ट्स के आधार पर ही अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो Nokia 9 PureView स्मार्टफोन Android 9 Pie के साथ आ सकता है।
आपको बता दें कि इस गूगल लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice द्वारा स्पॉट किया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि 24 फरवरी को बार्सिलोना में आयोजित होने वाले इवेंट के दौरान Nokia 9 PureView को कंपनी पेश कर सकती है।