नवम्बर 2018 में प्रसिद्ध टिप्स्टर @OnLeaks ने आगामी Nokia 9 PureView स्मार्टफोन का रेंडर साझा किया था। इस आगामी फ्लैगशिप फोन और इसके केस की कई तस्वीरें सामने आई हैं और डिवाइस के डिज़ाइन के बारे में खुलासा हुआ है। अब टिप्सटर Evan Blass ने स्मार्टफोन का प्रेस रेंडर शेयर किया है जिससे डिवाइस के डिज़ाइन के साथ ही स्मार्टफोन में मौजूद इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी पता चलता है।
https://twitter.com/evleaks/status/1079552711081816064?ref_src=twsrc%5Etfw
Nokia 9 PureView को “Beholder” कोडनेम दिया गया है जिसमें ग्लास रियर पैनल दिया गया है जो किनारों से कर्व है। बैक पैनल के बॉटम पर लिखे एंड्राइड वन टेक्स्ट से खुलासा होता है कि Nokia 9 PureView भी नोकिया के अन्य फोंस की तरह एंड्राइड 9 पाई के प्योर वर्ज़न पर चलेगा।
डिवाइस के बैक पर ZEISS ब्रांड का पेंट-लेसन कैमरा सेटअप दिया गया है और इसके साथ ही LED फ़्लैश दी गई है तथा एक अन्य सेंसर Nokia 9 PureView की USP होगा। हैंडसेट को एलुमिनियम फ्रेम दिया गया है। रुमर्स सामने आ रहे हैं कि डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद नहीं होगा।
Nokia 9 PureView के फ्रंट व्यू से संकेत मिलते हैं कि इस फोन में भी Nokia 8 Sirocco की तरह 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन दी जाएगी, हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई है कि डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन क्या होगा। ऐसा हो सकता है कि डिवाइस में Quad HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले को शामिल किया जाएगा। डिवाइस के फ्रंट पर एक सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जिसके दाईं ओर नोकिया की ब्रांडिंग दी गई है। बाईं ओर टॉप बेज़ेल पर दो सेंसर्स मौजूद हैं, जिसमें एक IR सेंसर हो सकता है। तस्वीर से खुलासा होता है कि Nokia 9 PureView कम्पनी का पहला ऐसा फोन होगा जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।
रुमर्स की मानें तो Nokia 9 PureView स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस होगा जिसे 6 GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। यह हैंडसेट 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस में 5.99 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी और फोन 4,150mAh की बैटरी से लैस है। यह नोकिया का पहला फोन है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा।