Nokia 9 PureView को MWC 2019 में घोषित किया जा चुका है और जैसा कि उम्मीद की जा रही थी स्मार्टफोन के बैक पर पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, अभी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाना बाकी है। स्मार्टफ़ोन को 3 मार्च को US में पेश किया जा चुका है और अब कुछ दिन बाद ही कम्पनी ने फ़ोन के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह डिवाइस की कैमरा क्षमताओं को बढ़ाता है। HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने पहले ही ट्वीट के ज़रिए बताया था कि नया ओवर-दा-ऐरत सॉफ्टवेयर अपडेट Nokia 9 के लिए बहुत सि इमेज क्वालिटी ट्यूनिंग लेकर आएगा।
नए पैच का साइज़ 282 MB है और यह कैमरा सुधार के साथ ही फेस अनलॉक क्षमता को भी बेहतर बनाता है। XDA Developers के द्वारा शेयर किए गए अपडेट के स्क्रीन्शोट्स से पता चलता है कि अपडेट में यूज़र इंटरफेस एनहांसमेंट और March 2019 के लिए गूगल सिक्योरिटी पैच को भी शामिल किया गया है। चेंजलोग में कैमरा में हुए सुधारों को उल्लेखित नहीं किया गया है। स्मार्टफोन निर्माता ने यह घोषणा की थी कि Nokia 9 को लिमिटेड नंबर्स में ही बनाया जाएगा और सभी यूनिट बिकने के बाद स्टॉक में कुछ नहीं बचेगा।
ओप्टिक्स की बात करें, तो Nokia 9 PureView का कैमरा सिस्टम Light के साथ साझेदारी कर के बनाया गया है। HMD ग्लोबल ने कैमरा सेटअप को ओप्टीमाइज़ करने के लिए Qualcomm और Google के साथ काम किया है, जिससे स्नैपड्रेगन 845 SoC की पावर और गूगल के फोटोज एप्प के साथ सही तरह यूटीलाइज़ किया जा सके। कैमरा के बैक पर, Zeiss सर्टिफाइड पांच कैमरा दिए गए हैं। इनमें से तीन 12 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेन्सर्स और दो 12 मेगापिक्सल के RGB सेन्सर्स हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
अन्य स्पेक्स की बात करें तो फोन में 5.99 इंच की क्वेड HD+ (1440×2960 पिक्सल) POLED डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आता है। Nokia 9 में 6GB रैम, 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज और 3,320mAh की बैटरी दी गई है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कंपनी ने कनैक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, ब्लुटूथ 5.0, और NFC को शामिल किया है। Nokia PureView वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
6:9 डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ Panasonic Eluga 800
पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस Oppo F11 Pro भारत में लॉन्च, कीमत Rs 24,990