जैसा कि कुछ समय पहले हुआ था, इसबार भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है, अभी कुछ समय पहले ऐसा सामने आ रहा था कि Nokia 9 Pureview मोबाइल फोन को IFA 2018 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है लेकिन ऐसा हुआ ही नहीं है। इस मोबाइल फोन को स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि इस मोबाइल फोन का लॉन्च कई बार पोस्टपोन हुआ है।
अगर हम इस मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे 2017 से लॉन्च किये जाने की खबर आ रही है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है फिर कहा जा रहा था कि इसे 2018 में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन उस समय भी ऐसा हुआ नहीं है। अब सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को MWC2019 में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। एक ट्विटर यूजर्स Nokia_Anew के माध्यम से इस तरह की जानकारी सामने आई है।
अभी Nokia 9 PureView की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस स्मार्टफोन की अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन के बारे में अफवाहें इन्टरनेट पर सामने आ रही हैं। Nokia 9 की जगह लेने नया स्मार्टफोन अगस्त 2019 में लॉन्च किया जा सकता है जो स्नैपड्रैगन 855 SoC और 5G सपोर्ट के साथ आएगा। ओरिजिनल Nokia 9 PureView को अगले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। पिछली कई रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन में पेंटा-कैमरा सेटअप दिया जाएगा और डिवाइस में पतले बेज़ेल्स वाली डिस्प्ले दी जाएगी और डिवाइस में नौच डिज़ाइन मौजूद नहीं होगा।
टिप्स्टर Nokia_Leaks ने दावा किया है कि Nokia 9 PureView के सक्सीसर पर भी काम किया जा रहा है और यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 SoC से लैस होगा तथा कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अगस्त 2019 में 5G सपोर्ट के साथ आएगा।
इस स्मार्टफोन में ट्रू एज-टू-एज QHD (2K) डिस्प्ले मौजूद होगी जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए डेडिकेटेड कटआउट दिया जाएगा। ओरिजिनल Nokia 9 को भी पतले बेज़ेल्स वाली फ्लैट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किये जाने की संभावना है।
सैमसंग ने पिछले साल चीन में अपना Galaxy A8s स्मार्टफोन इनफिनिटी-O डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया था जिसके अन्दर एक पंच होल सेल्फी कैमरा रखा गया था। फ्लैगशिप Galaxy S10 में भी समान डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जा सकता है।
टिप्स्टर ने यह भी पुष्टि की है कि इस स्मार्टफोन में भी Nokia 9 PureView के समान पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि, यह अगली जनरेशन का मॉडल होगा इसलिए यह बड़े सेंसर के साथ आ सकता है। डिवाइस का कैमरा ओरिजिनल Nokia 9 से बेहतर इमेज क्वालिटी ऑफर करेगा।