अब FCC लिस्टिंग के बाद आगामी Nokia 9 PureView को गीकबेंच पर देखा गया है और इस लिस्टिंग से 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर की पुष्टि होती है। नोकिया का पांच कैमरा वाला यह फ्लैगशिप फोन MWC 2019 में लॉन्च किया जा सकता है जिसके बारे में सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। HMD ग्लोबल ने 24 फ़रवरी को डिवाइस के ग्लोबल लॉन्च को अनुसूचित किया है। कम्पनी इवेंट में दो फोंस Nokia 9 और Nokia 1 Plus को लॉन्च कर सकती है।
GeekBench लिस्टिंग में Nokia 9 के साथ मार्केटिंग बेज PureView को शामिल नहीं किया गया है और लिस्टिंग से डिवाइस के कुछ ही फीचर्स का पता चलता है जो कि पहले भी लीक्स में सामने आ चुके हैं। HMD Global Nokia 9 के नाम से लिस्टेड फोन के बारे में पता चलता है कि डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 और 6GB रैम से लैस होगा, जिसे सबसे पहले Nashvillechatterclass ने स्पॉट किया था। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर लॉन्च किया जा सकता है और ऐसा भी हो सकता है कि यह स्मार्टफोन एक एंड्राइड वन डिवाइस हो।
GeekBench के सिंगल-कोर टेस्ट में Nokia 9 को 2,269 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,793 स्कोर प्राप्त हुआ है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका पेंटा कैमरा सेटअप होगा।
Nokia 9 PureView को पिछले कुछ महीनों में कई बार लीक किया गया है। हाल ही में FCC लिस्टिंग से डिवाइस के पेंटा-कैमरा सेटअप और एंड्राइड वन ब्रांडिंग की जानकारी मिली थी। FCC लिस्टिंग में डिवाइस का मॉडल नंबर TA-1087 ड्यूल सिम ग्लोबल वैरिएंट सामने आया है। इसके अलावा सिंगल सिम वैरिएंट की अगर बात करें तो इसका मॉडल नंबर TA-1082 है, साथ ही Nokia TA-1094 वैरिएंट को ड्यूल सिम के साथ चीन में लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग से यह भी जानकारी मिलती है कि फोन डुअल-बैंड 802.11a/b/g/n/ac Wi-Fi, ब्लूटूथ, LTE, NFC और ANT+ सपोर्ट के साथ आएगा। कुछ रुमर्स के अनुसार, Nokia 9 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!