Nokia 9 PureView को इस महीने 24 फ़रवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च किया जा सकता है यह स्मार्टफोन कुल छह कैमरा के साथ आएगा, डिवाइस के फ्रंट पर सिंगल कैमरा और बैक पर पेंटा कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Nokia 9 PureView लम्बे समय से चर्चा में रहने वाला स्मार्टफोन है जिसके बारे में कई रुमर्स और लीक्स आ चुके हैं। HMD Global अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान लॉन्च कर सकती है। यह लॉन्च इवेंट 24 फ़रवरी को बार्सिलोना में आयोजित किया जाएगा, जहां पांच कैमरा वाले इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के बैक पैनल पर पांच और फ्रंट पैनल पर एक कैमरा मौजूद होगा जिसे मिलाकर कुल यह फोन कुल छह कैमरा के साथ आएगा। लॉन्च से कुछ समय पहले डिवाइस की लाइव तस्वीरें लीक हो चुकी हैं जिससे फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिज़ाइन और पेंटा-कैमरा सेटअप मोड्यूल को करीब से देखा जा सकता है।
Nokia 9 PureView की इन लाइव तस्वीरों में एक बार फिर साफ़ हो गया है कि स्मार्टफोन में बैक पर पेंटा-कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो एक LED फ़्लैश और एक ऑटोफोकस सेंसर के साथ आएगा जो कैमरा को तेज़ी से सब्जेक्ट पर फोकस करने में मदद करेगा। डिवाइस के फ्रंट से पता चलता है कि डिवाइस में 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी जाएगी जो पतले बेज़ेल्स से लैस होगी और डिस्प्ले के टॉप राईट कॉर्नर पर नोकिया की ब्रांडिंग, प्रोक्सिमिटी और एम्बिएंट लाइट सेंसर्स को लेफ्ट में रखा जाएगा और मिडडे में स्पीकर ग्रिल को जगह दी जाएगी।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nokia 9 स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और डिवाइस को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। हाल ही में सामें आए एक लीक से जानकारी मिल्तली है कि स्मार्टफोन 18W फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस डुअल सिम कार्ड स्लॉट्स, ब्लूटूथ, GPS और Wi-Fi सपोर्ट के साथ आ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि Nokia 9 PureView एंड्राइड पाई OS पर काम करेगा।