Nokia 9 PureView के ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन से मिला नया संकेत, जल्द हो सकता है लॉन्च

Updated on 20-Dec-2018
HIGHLIGHTS

HMD ग्लोबल के आगामी स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को ब्लूटूथ SIG द्वारा सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है और अब उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा चुका है।

ख़ास बातें

  • Nokia 9 PureView के तीन वैरिएंट्स को मिला है ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन
  • मॉडल नंबर TA-1087, TA-1082 और TA-1094 हैं शामिल
  • CES 2019 और MWC के बीच हो सकता है लॉन्च

 

HMD ग्लोबल ने हाल ही में Nokia 9 PureView के लॉन्च के बारे में पुष्टि की थी जिए अभी आगे बढ़ा दिया गया है। Nokia 9 PureView के मॉडल नंबर्स को ब्लूटूथ SIG बॉडी द्वारा सर्टिफाइड किया जा चुका है। इन मॉडल नंबर्स में TA-1087, TA-1082 और TA-1094 शामिल हैं। 

कुछ महीनों पहले कथित Nokia 9 PureView स्मार्टफोन की तस्वीर लीक हुई थी जिमें डिवाइस का पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप सामने आया था। TA-1094 मॉडल नंबर का लेबल भी डिवाइस के रियर पैनल पर देखा गया था।

TA-1094, TA-1087 और TA-1082 की ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन से यह खुलासा भी हुआ है कि डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आएंगे। साथ ही ये डिवाइसेज़ Bluetooth 5.0 और 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट लाएंगे। ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन से Nokia 9 PureView के स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। Nokia TA-1087 को कुछ समय पहले EEC द्वारा भी अप्रूव किया जा चुका है।

अफवाहें आ रही हैं कि Nokia 9 PureView को CES 2019 (जनवरी की शुरुआत) के बाद और MWC (फ़रवरी के आखिर) से पहले लॉन्च किया जा सकता है। आमतौर पर डिवाइस को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन प्राप्त होने के एक या दो महीने बाद इसे लॉन्च कर दिया जाता है। इसलिए ऐसा हो सकता है कि जनवरी के आखिर तक डिवाइस को लॉन्च किया जाए।

HMD ग्लोबल ने स्नैपड्रैगन 845 द्वारा संचालित स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है और क्योंकि Nokia 9 PureView 4G LTE सपोर्ट करेगा इसलिए यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 द्वारा लॉन्च होने की अधिक संभावना है। Nokia 9 PureView एक रियर पैनल पर कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं देखा गया है इसलिए डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के होने की भी आशंका है। डिवाइस में नौच-लेस OLED स्क्रीन पेश की जा सकती है जो क्वैड HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी। इसके अलावा फोन को 8 GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है।

रुमर्स के अनुसार Nokia 9 PureView में 4,150mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग होने की संभावना है। डिवाइस में 128 GB स्टोरेज दी जाने की संभावना है। ऐसा हो सकता है कि इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक को शामिल न किया जाए।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :