कई दिनों से Nokia 9 PureView इस चर्चा में है कि 5 दिसंबर को कंपनी की तरफ से लॉन्च किये जाने वाले इवेंटs में यह डिवाइस शामिल हो सकता है लेकिन अब शायद ऐसा न हो। कंपनी इस इवेंट को पोस्टपोन कर सकती है।
कुछ दिन पहले ही कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा कर दी थी की 5 दिसंबर को वह एक इवेंट करने जा रही है जो की दुबई में आयोजित होगा। इस इवेंट में कंपनी अपने कुछ नोकिया स्मार्टफोन्स का खुलासा करनेवाली थी जिसमें माना जा रहा था कि Nokia 9 PureView भी शामिल हो सकता है। इसके बाद अब ऐसी खबरें आ रही हैं की लॉन्च इवेंट को पोस्टपोन किया जा सकता है। ऐसे में इस स्मार्टफोन के लॉन्च पर भी फिलहाल के लिए रोक लग सकती है।
Add that the postponement of the announcement of the Nokia 9 – individual decision Juho Sarvikas @sarvikas.
But the flagship was supposed to be on the shelves of your stores in December…