नोकिया 9 प्यूरव्यू एक लम्बे समय से इंतज़ार में रहने वाले स्मार्टफोंस में से एक है क्योंकि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो पेंटा-लेंस सेटअप के साथ आएगा। HMD ग्लोबल ने घोषणा भी की है कि कम्पनी 5 दिसम्बर को एक इवेंट का आयोजन करेगी। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कम्पनी इवेंट के दौरान कई फोंस लॉन्च कर सकती है। इन फोंस में एक नोकिया 9 प्यूरव्यू भी हो सकता है। स्मार्टफोन का फ्रेश केस रेंडर सामने आ चुका है जो डिवाइस के पेंटा-कैमरा सेटअप और की-फीचर्स का खुलासा करता है।
हाल ही में आगामी नोकिया 9 प्यूरव्यू और नोकिया 8.1 फोंस की केस लिस्टिंग को देखा गया था लेकिन केस की तस्वीरें नहीं देखी गई थीं। स्लेशलीक पर भी नोकिया 9 प्यूरव्यू के समान केस रेंडर को देखा गया है जिससे इसके रियर डिज़ाइन का पता चलता है।
नोकिया 9 प्यूरव्यू केस रेंडर में 6 सर्कुलर कटआउट्स को हेक्सागन डिज़ाइन में देखा जा सकता है और इसके सेंटर में एक अन्य कटआउट भी उपलब्ध है। अन्य कटआउट डुअल-टोन LED फ़्लैश के लिए हो सकता है और एक डुअल-सेंसर प्रोक्सिमिटी डिटेक्शन के लिए हो सकता है। पांच कैमरा सिस्टम में एक मेन कैमरा, एक डेप्थ सेंसर, एक वाइड-एंगल लेंस, एक टेलीफ़ोटो लेंस और एक मोनोक्रोम सेंसर हो सकता है।
टॉप पर दिया गया कटआउट 3.5mm ऑडियो जैक के लिए हो सकता है। रुमर्स के अनुसार, नोकिया 8 सिरोको की तरह नोकिया 9 प्यूरव्यू 3.5mm ऑडियो जैक के साथ नहीं आएगा और अगर ऐसा सच है तो यह नया कटआउट माइक्रोफोन के लिए हो सकता है।
केस के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद होगा। केस के बॉटम में अन्य कटआउट्स माइक्रोफोंस, USB-C पोर्ट और एक्सटर्नल स्पीकर के लिए हो सकते हैं।
नोकिया 9 प्यूरव्यू में 5.99 इंच की डिस्प्ले होने की संभावना है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा और यह एक OLED डिस्प्ले होगी जो क्वैड HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 SoC होने की संभावना है। इसके अलावा डिवाइस में 8 GB रैम मौजूद होगी और यह एंड्राइड 9 पाई पर काम करेगा तथा 4,150mAh की बैटरी से लैस होगा जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।