HMD ग्लोबल अपने एक रुमर्ड फ्लैगशिप डिवाइस Nokia 9 PureView पर काम कर रहा है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि फोन में पांच कैमरा सेटअप को शामिल किया जाएगा। अभी कम्पनी ने डिवाइस के बारे में पुष्टि नहीं की है लेकिन डिवाइस के बारे में कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनसे पता चलता है कि डिवाइस निर्माण में है। AndroidPure की रिपोर्ट के ज़रिए Nokia 9 PureView का नया केस रेंडर सामने आया है जिससे डिवाइस के बैक पैनल पर पेंटा-कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। केस की तस्वीर में डिवाइस के बैक पर सात कटआउट देखे जा सकते हैं। इनमें से पांच कटआउट्स कैमरा सेटअप के हैं जबकि दो में से एक LED फ़्लैश और एक ऑप्टिक सेंसर हो सकता है। इसके अलावा, इंदर में कैमरा सेटअप के ऊपर एक माइक होल भी देखा जा सकता है। रेंडर से यह भी जानकारी मिलती है कि डिवाइस में 3.5mm headphon जैक मौजूद नहीं होगा।
कुछ समय पहले नोकिया के तीन फोंस को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था जिनके मॉडल नंबर्स TA-1082, TA-1087, और TA-1094 हैं। TA-1094 मॉडल नंबर को MIIT और 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि फोन ब्लूटूथ 5.0 और 4G सपोर्ट के साथ आ सकता है। पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कम्पनी Nokia 9 PureView को 2018 के आखिर में लॉन्च करेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है और दूसरी रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है। रुमर्स सामने आए हैं कि इस डिवाइस को जनवरी में होने वाले CES या फ़रवरी में आयोजित होने वाले MWC के दौरान लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस का लॉन्च आगे बढ़ाने के पीछे मुख्य कारण पेंटा-कैमरा सेटअप की क्वालिटी में इशू को बताया गया है।
एक नई रिपोर्ट से यह भी सामने आया था कि नोकिया एक पूरी तरह नए डिवाइस पर काम कर रहा है। नोकिया का एक नया फोन तस्वीरों के रूप में लीक हुआ था जो देखने में नौच-लेस Nokia 5.1 Plus जैसा दिखाई देता है। तस्वीर में डिवाइस के फ्रंट पर कोई नौच या फ्रंट कैमरा नहीं देखा गया है जिससे अनुमान लगाया जाता है कि डिवाइस में मोटराइज्स कैमरा या स्लाइडर कैमरा मौजूद होगा। तस्वीर में फोन के रियर पैनल के सेंटर में तीन कैमरा को वर्टिकली देखा जा सकता है। डिवाइस के बैक पर को फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा और स्नैपड्रैगन 855 SoC पर काम करेगा।