Nokia 9 और Nokia X7 नोकिया के दो आगामी स्मार्टफोंस हैं, जहां नोकिया 9 को लेकर हम पहले भी सुन चुके हैं, वहीं नोकिया X7 को लेकर यह नई जानकारी है। अब आपको बता दें कि नोकिया 9 और नोकिया एक्स7 को लेकर एक नई जानकारी के अनुसार यह सामने आ रहा है कि यह दोनों ही नोकिया आगामी स्मार्टफोंस बिना नौच डिस्प्ले के लॉन्च किये जा सकते हैं।
ऐसा हो सकता है कि नोकिया 9 और नोकिया एक्स7 के माध्यम से नोकिया इस ट्रेंड को ख़त्म करना चाहता हो, जो इस समय चल पड़ा है, जी हाँ, हम एक नौच डिजाईन वाली डिस्प्ले की बात कर रहे हैं, जो आजकल आपको हर एक कंपनी के किसी न किसी स्मार्टफोन में नजर आ ही रही है।
हम Nokia 9 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में पहले भी सुन चुके हैं। अभी हाल ही में Nokia 9 को लेकर सामने आई जानकारी में ऐसा सामने आया है कि इसे 5 कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि नोकिया 9 स्मार्टफोन आने वाले समय में लॉन्च किया जाने वाला है।
इसके अलावा नोकिया 9 स्मार्टफोन को हम कई बार सामने आये लीक्स में बैक पैनल से देख चुके हैं। लेकिन नोकिया 9 के फ्रंट पैनल को लेकर यह शायद पहली दफा ही कुछ सामने आ रहा है। हालाँकि एक अन्य खबर नोकिया आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आ रही है, जो नोकिया एक्स7 को लेकर काफी कुछ बयाँ कर रही है।
अभी इस बात का भी खुलासा नहीं किया गया है कि Nokia 9 में मौजूद प्रत्येक सेंसर क्या काम करेगा लेकिन हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह फोन मौजूद फोंस के कैमरा फीचर्स के अलावा अन्य कुछ नए फीचर्स के साथ आ सकता है। इनमें एक टेलीफोटो लेंस, एक वाइड एंगल शॉट्स के लिए और अन्य तीन तस्वीर को बनाने का कम कर सकते हैं।
पिछले लीक्स के अनुसार Nokia 9 एक एंड्राइड वन डिवाइस होगा जो एंड्राइड 9.0 पाई पर काम करेगा। डिवाइस में 6.01 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगी और यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 SoC, 8GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज और 3,900mAh की बैटरी से लैस होगा।
कुछ समय पहले सामने आई एक लीक इमेज में डिवाइस के बैक पर सात कटआउट्स देखे जा सकते हैं जो हैक्सागन आकार में मौजूद है और इन कटआउट्स में पांच Zeiss ब्रांड के सेंसर्स हैं। इनमें से छठा कटआउट Xenon फ़्लैश के लिए है, यह बात साफ नहीं है कि इसमें सातवां कटआउट किस कार्य के लिए रखा गया है।
यह नया रेंडर चीन स्थित ITHome फोरम पर देखा गया है, जहां नोकिया का नया फोन TA-1094 मॉडल नंबर के साथ मौजूद है। तस्वीर में मेटल फ्रेम, ग्लॉसी बैक और Xenon फ़्लैश को देखा जा सकता है। डिवाइस के बैक पर कोई फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है और उम्मीद की जा रही है कि नोकिया डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर या इन्फ्रारेड बेस फेस अनलॉक फीचर शामिल करेगा। नोकिया 9 को लेकर वैसे तो काफी कुछ सामने आ चुका है लेकिन नोकिया 9 की कीमत को लेकर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है।