Nokia 8110 4G एक फीचर फोन है, इसे 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स, गूगल सर्च, फेसबुक, ट्विटर, और अन्य कई एप्स का सपोर्ट मिल रहा है। यह फोन JioPhone और JioPhone 2 की तरह ही KaiOS पर काम करता है।
Nokia ने भारत में अपने कथित Banana Phone को लॉन्च किया है। इस फीचर फोन को सबसे पहले MWC में इसी साल पेश किया गया था। इसके अलावा इसे मात्र भारत में ही उपलब्ध कराया गया था। Nokia 8110 4G फीचर फोन को Nokia 3.1 Plus के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। Nokia 3.1 Plus एक बजट स्मार्टफोन है।
Nokia 8110 4G फीचर फोन को इसे 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स, गूगल सर्च, फेसबुक, ट्विटर, और अन्य कई एप्स का सपोर्ट मिल रहा है। यह फोन JioPhone और JioPhone 2 की तरह ही KaiOS पर काम करता है।
Nokia 8110 4G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
इस फीचर फोन में आपको एक 1.1GHz का ड्यूल कोर क्वालकॉम 205 मोबाइल प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें आपको कैमरा भी मिल रहा है फोन में आपको एक 2-मेगापिक्सल का कैमरा बैक पर दिया गया है। इसके अलावाफोप्न में एक 1500mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।
कंपनी के अनुसार, Banana Phone पूरे 25 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देता है, इसके अलावा इसमें आपको लगभग 9.32 घंटे का 4G VoLTE नेटवर्क पर टॉक टाइम मिल रहा है। अगर हम JioPhone से इसकी तुलना करें तो कहीं न कहीं नोकिया के फीचर इसके मुकाबले कम रह जाते हैं। अगर हम बैटरी को देखें तो जियोफोन में आपको एक 2,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
Nokia 8110 4G कीमत और उपलब्धता
इस फोन को आप ब्लैक और बनाना येलो कलर में ले सकते हैं, इसकी सेल 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इसके अलावा आप इसे भारत में मात्र ऑफलाइन सेल में ही ले सकते हैं। इसकी कीमत Rs 5,999 है।