HMD ग्लोबल की ओर से भारत में अपने नए मोबाइल फोन यानी Nokia 8.1 को लॉन्च कर दिया है, इस मोबाइल फोन को सबसे पहले दुबई में अभी हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान इस मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया था। हालाँकि अब यह भारत में भी लॉन्च हो चुका है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह चीन में अक्टूबर महीने में लॉन्च हुए Nokia X7 का ही यह ग्लोबल वैरिएंट हो। नोकिया 8.1 मोबाइल फोन में वैसे तो आपको काफी कुछ मिल रहा है, लेकिन आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका HDR10 को सपोर्ट करना है। इस मोबाइल फोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 710 प्रोसेसर भी इसमें मिल रहा है। इस मोबाइल फोन को भी अन्य नोकिया मोबाइल फोंस की तरह ही एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत ही लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक 3500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें एंड्राइड 9.0 Pie का सपोर्ट भी मिल रहा है।
Nokia 8.1 मोबाइल फोन को भारत में Rs 26,999 की कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन को ब्लू, सिल्वर और आयरन के अलावा स्टील रंगों में भी पेशब किया गया है। इस मोबाइल फोन को 25 दिसम्बर से ख़रीदा जा सकने वाला है। इस मोबाइल फोन को आप ऑनलाइन स्टोर यानी अमेज़न इंडिया के अलावा ऑफलाइन बाजार से भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे नोकिया.कॉम/फोंस पर जाकर भी खरीद सकेंगे। मोबाइल फोन की प्री-बुकिंग नोकिया.कॉम पर शुरू हो चुकी है, हालाँकि अमेज़न इंडिया पर इसे कुछ ही दिनों में प्री-बुक किया सकेगा।
एयरटेल की ओर से इया मोबाइल फोन को खरीदने वाले लोगों को 1TB 4G डाटा की पेशकश की जा रही है। हालाँकि यह आपको Rs 199 से शुरू होने वाले प्लान्स के साथ मिल रही है, इसके अलावा आपको 120GB तक अतिरिक्त डाटा भी ऑफर किया जा रहा है, हालाँकि यह ऑफर पोस्टपेड यूजर्स के लिए है।
स्पेसिफिकेशंस की चर्चा करें तो Nokia 8.1 एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन है और इसलिए यह लेटेस्ट एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है। डिवाइस में 6.18 इंच प्यूरडिस्प्ले IPS LED पैनल दिया गया है जो 2246×1080 पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है।
यह डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 SoC और एड्रेनो 616 GPU द्वारा संचालित है और इसे 4GB और 6GB रैम तथा 64GB और 128GB स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर 12 और 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें सेकेंडरी सेन्सर टेलीफ़ोटो लेंस के साथ ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड के लिए काम करता है। डिवाइस के फ्रंट पर सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia 8.1 डुअल-सिम कार्ड स्लॉट्स, ब्लूटूथ, 4G LTE, VoLTE, USB टाइप-C पोर्ट ऑफर करता है। डिवाइस में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।