Nokia 8 पहला नॉन-गूगल स्मार्टफोन होगा और यह एंड्राइड O पर चलेगा. यह स्मार्टफोन Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है, जिससे कुछ की-स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है.
फ्लिपकार्ट पर मिल रही हैं ये बेस्ट डील्स
लिस्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन को अननोन हार्ट कोडनेम दिया गया है. इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 1789 पॉइंट्स मिले हैं और मल्टी-कोर टेस्ट में 6494 पॉइंट्स मिले हैं. इस लिस्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि यह डिवाइस एंड्राइड 8.0.0 या एंड्राइड O पर चलेगा. इसके अलावा यह डिवाइस नए 1.90GHz ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC और 4GB रैम से लैस होगा.
हालाँकि, इस लिस्ट में फ़ोन के स्क्रीन साइज़, कैमरा या किसी अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है. HMD Global, 16 अगस्त को Nokia 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इससे पहले यह स्मार्टफोन वोडाफोन रोमानिया वेबसाइट पर देखा गया था, जहाँ इसकी कीमत EUR 517.42 देखी गई थी, अगर यह कीमत सही है तो HMD Global, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के मामले में OnePlus को टक्कर देने वाला है.
Nokia 8 के कुछ स्पेसिफिकेशंस को जमा करते हुए पता चलता है, TA-1004 मॉडल-नंबर का यह स्मार्टफोन 5.3 इंच की क्वैड HD डिस्प्ले, 1440×2560 पिक्सल के रेसोल्यूशन और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है.
इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है, साथ ही, यह उम्मीद भी की जा रही है कि यह स्मार्टफोन डुअल 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आएगा. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध होगा.