एक बार फिर से Nokia 8 के लिए दोबारा एंडरोइड 9 पाई अपडेट जारी किया जा रहा है।
हाल ही में Nokia 8 के लिए लेटेस्ट एंडरोइड 9 पाई अपडेट को डिले किया गया था। HMD ग्लोबल के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने बताया था कि “भारत में VoLTE के साथ कुछ समस्या के कारण अपडेट को आगे टाला जा रहा है। कंपनी नए सॉफ्टवेयर वर्जन पर काम कर रही है।” अब ऐसा लग रहा है कि Nokia 8 के लिए कंपनी नए एंडरोइड 9 पाई अपडेट को जारी कर रहा है।
लेटेस्ट अपडेट V5.110 वर्जन में आता है जो इम्प्रूव सिस्टम स्टेबिलिटी और सिक्योरिटी पैच दिसंबर 2018 ऑफर करता है और इसके साथ में एंडरोइड 9 पाई शामिल है। Nokia 5.1 Plus और Nokia 8 Sirocco को पहले ही एंडरोइड पाई का अपडेट मिल चुका है और उम्मीद है कि जल्द ही Nokia 3.1 Plus, Nokia 5, और Nokia 6 को नया अपडेट दिया जाएगा।
इस डिवाइस में 5.3 इंच की QHD स्क्रीन मौजूद है, जो गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। प्रदर्शन के लिए कंपनी ने Nokia 8 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia 8 के बैक पर 13MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। दोनों कैमरे ZEISS ऑप्टिक्स के साथ आते हैं।