पिछले महीने HMD ग्लोबल ने चीन में अपना Nokia X7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसे फ्रंट और बैक ग्लास डिज़ाइन, ZEISS ऑप्टिक्स और एज-टू-एज नौच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। पिछले X-सीरीज़ स्मार्टफोंस की तरह Nokia X7 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा, रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को Nokia 7.1 Plus के बजाए Nokia 8.1 के नाम से ग्लोबली रिवील किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार भारत में Nokia 8.1 को 28 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन Rs 23,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। ऐसा हो सकता है कि यह डिवाइस के टॉप वैरिएंट (6GB रैम और 128GB स्टोरेज) की कीमत हो जिसे चीन में Rs 26,700 की कीमत में लॉन्च किया गया था। Nokia 8.1 के दो अन्य वैरिएंट और मौजूद हैं, हालांकि अभी कहा नहीं जा सकता है कि भारतीय बाज़ार में डिवाइस के कितने वैरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे।
इस स्मार्टफोन में 6.18 इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है जिसका रेज़ोल्यूशन 2246×1080 पिक्सल है, डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC ओक्टा-कोर CPU द्वारा संचालित है और यह एड्रेनो 616 GPU से लैस है। उम्मीद की जा रही है कि Nokia 8.1 को 4GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट, 6GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट और 6GB रैम+128GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया जाएगा।
फोटोग्राफी की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। कैमरा AI सीन डिटेक्शन सपोर्ट के साथ आता है और 18 अलग-अलग सीन डिटेक्ट कर सकता है। AI पोर्ट्रेट मोड और स्टूडियो लाइट इफ़ेक्ट को भी शामिल किया जा सकता है। डिवाइस के फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 20 मेगापिक्सल का शूटर हो सकता है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में नोकिया 8.1 डुअल सिम कार्ड स्लॉट्स, ब्लूटूथ, 4G LTE, VoLTE और USB टाइप-C पोर्ट ऑफर करेगा। डिवाइस में 3,500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो फ़ास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो सॉकेट और नोकिया OZO स्टीरियो रिकॉर्डिंग फीचर भी दिया जाएगा। डिवाइस को एंड्राइड 8. 1 ओरियो के साथ लॉन्च किया जा सकत है जिसे बाद में एंड्राइड 9 पाई पर अपग्रेड किया जाएगा।