HMD ग्लोबल इस साल कई स्मार्टफोंस लॉन्च कर चुका है और वर्तमान में कंपनी भारत में 24 सितम्बर को अपना Nokia 5.1 Plus स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, कंपनी ने एक अन्य लॉन्च इवेंट के लिए भी मीडिया इनवाइट भी भेजे हैं जो कि 4 अक्टूबर को लन्दन में आयोजित किया जाएगा।
लम्बे समय से कंपनी के अगले फ्लैगशिप Nokia 9 के लॉन्च का इंतज़ार किया जा रहा है लेकिन नए रुमर के अनुसार, इस स्मार्टफोन का लॉन्च अगले साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है ताकि डिवाइस में कुछ अन्य इम्प्रूव्ड फीचर्स को शामिल किया जाए।
अब तक की जानकारी के अनुसार, Nokia 7.1 Plus एंड्राइड वन पर आधारित मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। डिवाइस की लीक हुई रेंडर इमेज से डिवाइस में नौच डिस्प्ले मौजूद हो सकती है जैसा कि Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन में देखा गया था। Nokia 6.1 Plus को पतले बेज़ेल्स, मेटल फ्रेम और डिवाइस के फ्रंट और बैक पर मेटल फ्रेम दिया गया है। इसके अलावा 7.1 Plus में समान फुल HD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है।
रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस में स्नैपड्रैगन 710 SoC, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। यह भी पुष्टि हो चुकी है कि डिवाइस के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा लेकिन Carl Zeiss की ब्रांडिंग की कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा।
अभी इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जैसा कि कहा जा रहा है कि यह मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा इसलिए इसकी कीमत Rs 25,000 के आसपास हो सकती है। हालांकि, अभी तक किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही डिवाइस के बारे में कई अन्य रुमर्स सामने आ सकते हैं।