अभी हाल ही में लंदन में हुए अपने एक इवेंट के दौरान HMD Global की ओर से Nokia 7.1 मोबाइल फोन को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था। हालाँकि अब कंपनी की ओर से ऐसा सामने आ रहा है कि यह एक नया Nokia मोबाइल जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
अभी हाल ही में लंदन में हुए अपने एक इवेंट के दौरान HMD Global की ओर से Nokia 7.1 मोबाइल फोन को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था। हालाँकि अब कंपनी की ओर से ऐसा सामने आ रहा है कि यह एक नया Nokia मोबाइल जल्द ही लॉन्च कर सकती है। हालाँकि इस मोबाइल फोन भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि Nokia India के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सामने आ रहा है कि नए स्मार्टफोन में एक ‘Mega Display’ होने वाली है। आप यहाँ इस ट्विट को देख सकते हैं, जिसमें इस डिवाइस का जिक्र हुआ है।
Nokia 7.1 Plus मोबाइल फोन को लेकर पहले भी कई बार जानकारी सामने आ चुकी है। लेकिन नई जानकारी जो सामने आ रही है, उसमें सामने आ रहा है कि फोन में आपको एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली नौच डिस्प्ले मिलने वाली है, आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, और इसमें स्नेपड्रैगन 710 चिपसेट मिलने वाला है। साथ ही स्मार्टफोन को कई अलग अलग रंगों में भी पेश किया जा सकता है।
जैसे कि इस लीक में यानी हैंड्स-ऑन तस्वीरों में सामने आ रहा है कि फोन नए रंग में दिखाई दे रहा है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन को अलग अलग दो स्टोरेज और रैम वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। पहले को Notch डिस्प्ले के अथ Nokia 7.1 Plus स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, और दूसरे को बिना नौच के Nokia 7.1 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स यानी नोकिया 7.1 और नोकिया 7.1 प्लस स्मार्टफोंस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 710 चिपसेट के अलावा ड्यूल कैमरा, और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इन मोबाइल्स को 4GB/6GB रैम के अलावा 64GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।