भारत में 2PD टेक्नोलॉजी से लैस Nokia 7.1 19,999 रुपए में हुआ लॉन्च

Updated on 03-Dec-2018
HIGHLIGHTS

भारत में भी नोकिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया 7.1 को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 19,999 रुपए बताई जा रही है। डिवाइस में PureDisplay screen technology का इस्तेमाल किया गया है।

HDR डिस्प्ले, Nokia 7.1 को ZEISS ऑप्टिक्स और 2PD टेक्नोलॉजी के साथ भारत की मार्किट में 19,999 रुपए की कीमत में उतरा गया है। HMD Global का का दावा है की Nokia 7.1 ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें HDR10 सिनेमैटिक क्वालिटी एंटरटेनमेंट लिए PureDisplay screen technology HDR10 का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने बताया कि Nokia 7.1 7 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूज़र्स टॉप मोबाइल रीटेलर्स के साथ Nokia.com/phones पर में खरीद सकते हैं।

Nokia 7.1 लॉन्च ऑफर्स

लॉन्च ऑफर के तहत Nokia 7.1 की खरीद पर पोस्टपेड यूज़र्स के लिए 120GB डाटा,  3 महीने के Netflix subscription के साथ 499.रुपए से शुरू होने वाले प्लान्स पर एक साल का अमेज़न प्राइम  सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। 199 रुपए से शुरू प्लान पर एयरटेल प्रीपेड कस्टमर्स को 1TB 4G डाटा अलग से दिया जा रहा है। ऑफलाइन स्टोर्स पर Pinelabs terminals के ज़रिये HDFC Bank Credit और Debit cards से EMI ट्रांसक्शन करने पर यूज़र्स को 10% कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Nokia 7.1 की स्पेसिफिकेशन्स

ड्यूल सिम वाला Nokia 7.1 एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो वाले नोकिया 7.1 में 5.84 इंच की फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80 प्रतिशत है। स्टोरेज की बात करें तो Nokia 7.1 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। Nokia 7.1 में 3 जीबी/ 4 जीबी रैम के विकल्प मिलेंगे। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस के बैक पर दो कैमरे होंगे। एफ/1.8 अपर्चर वाले 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर जुगलंबदी में काम करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा, इसका अर्पचर एफ/2.0 है। नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन ड्यूल फ्लैश और कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। यूज़र एक वक्त पर दो नैनो सिम कार्ड या फिर एक नैनो सिम या एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल में ला सकते हैं।

कनेक्टिविटी   की बात  करें तो इसके लिए वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, टाइप सी (यूएसबी 2.0), ओटीजी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और नोकिया ओज़ो ऑडियो सपोर्ट है। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर (जी-सेंसर), ई-कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। यह डिवाइस 3060 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ आता है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट  करती है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :