Nokia 7.1 की कीमत में हुई Rs 2,000 की कटौती

Updated on 14-Apr-2019
HIGHLIGHTS

Nokia 7.1 नवम्बर 2018 में लॉन्च हुआ था

डिवाइस की कीमत Rs 2,000 कम हुई है

अब डिवाइस को Rs 17,999 में खरीद सकते हैं

Nokia 7.1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है, दरअसल इस स्मार्टफोन को Rs 19,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह डिवाइस Rs 2,000 के प्राइस ड्रॉप के बाद Rs 17,999 की कीमत में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट और नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर नई कीमतें देखी जा सकती हैं, हालांकि अमेज़न पर यह कीमतें अभी नहीं देखी गई हैं। यह फोन मिडनाइट ब्लू और स्टील कलर में उपलब्ध होगा। 

अगर हम Nokia 7.1 मोबाइल फोन के डिजाईन आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह लगभग Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus के जैसा ही है। इसके अलावा फोन में आपको 6000-सीरीज के एल्युमीनियम फ्रेम से निर्मित किया गया है, साथ ही इसमें आपको एक सिंगल एल्युमीनियम ब्लाक मिल रहा है। फोन में आपको एक 3060mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें एक 5.84-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले भी मिल रही है, जो 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। 

नोकिया 7.1 मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है। हाँ अगर आप फोन की स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ा भी सकते हैं। 

फोन में मौजूद कैमरा को लेकर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Nokia 7.1 मोबाइल फोन में आपको एक 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा प्राइमरी तौर पर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, यह दोनों ही कैमरा मिलकर फोन को जबरदस्त फोटोग्राफी करने में मदद करते हैं। इसके अलावा फोन में आपको एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी ऑफर किया जा रहा है। 

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :