Nokia 7.1 और Nokia 7.1 Plus स्मार्टफोन पिछले नोकिया 7 प्लस की जगह लेंगे। इन नए स्मार्टफोंस को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि अभी इनकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।
Nokia 7.1 Plus नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने की संभावना है लेकिन हाल ही में आई नई रिपोर्ट के अनुसार, यह नौच-लेस स्क्रीन के साथ आ सकता है। नई रिपोर्ट से जानकारी मिलती है कि HMD ग्लोबल जल्द ही Nokia 7.1 और Nokia 7.1 Plus को लॉन्च करेगा। रिपोर्ट से यह भी खुलासा होता है कि Nokia 7.1 में एक रेगुलर डिस्प्ले मौजूद होगी, जबकि Nokia 7.1 Plus में नौच स्क्रीन मौजूद होगी, जिस तरह Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus में देखने को मिली है।
इस साल की शुरुआत में HMD ग्लोबल ने Nokia 7 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि रुमर्ड Nokia 7.1 पिछले नोकिया 7 प्लस की जगह लेगा। नोकिया 7.1 में 6 इंच की स्क्रीन मौजूद होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट, 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज शामिल किए जाने की संभावना है।
Nokia 7.1 Plus के बारे में भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह स्नैपड्रैगन 710 से लैस होगा, हालांकि यह प्लस वैरिएंट है इसलिए इसमें अधिक रैम और इंटरनल स्टोरेज शामिल किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इस हैंडसेट में बड़ी स्क्रीन और बैटरी होने की भी संभावना है तथा ये दोनों डिवाइसेज ही एंड्राइड वन स्मार्टफोंस हो सकते हैं।
फिनलैंड की कम्पनी ने पुष्टि कर दी है कि 4 अक्टूबर को एक प्रेस इवेंट आयोजित किया जाएगा। पिछली रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि कंपनी इस दिन नोकिया 7.1 प्लस स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। अभी नोकिया 7.1 और 7.1 प्लस की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।