HMD Global नोकिया ब्रांड के कई स्मार्टफोंस को लॉन्च कर चुकी है और अपने अधिकतम एंड्राइड स्मार्टफोंस के लिए समय पर अपडेट्स रोल आउट कर एक अच्छी साख क़ायम कर चुकी है। यह ख़बर इतनी चौंकाने वाली भी नहीं है, क्योंकि कम्पनी ने जितने स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं वो गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किए गए हैं और एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च हुए फोंस को अपडेट समय पर ही मिलते हैं। अपनी इस प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए कम्पनी ने Nokia 6.1 और Nokia 7.1 के लिए भी नए अपडेट जारी कर दिए हैं।
इस नए अपडेट में लेस्ट फ़रवरी 2019 एंड्राइड सिक्योरिटी पैच को शामिल किया गया है। Nokia Power User की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Nokia 6.1 के TA-1089 मॉडल नंबर और Nokia 7.1 के मॉडल नंबर TA-1100 के लिए यह अपडेट जारी किया जा रहा है। Nokia 6.1 के लिए जारी हुए अपडेट का साइज़ 105.3 MB और Nokia 7.1 के लिए 61.7 MB का अपडेट जारी किया गया है। यूज़र्स अपडेट को चेक सेटिंग्स में चेक कर सकते हैं अगर अभी तक यह अपडेट प्राप्त नहीं हुआ तो कुछ समय इंतज़ार कर सकते हैं।
अगर हम Nokia 7.1 मोबाइल फोन के डिजाईन आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह लगभग Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus के जैसा ही है। इसके अलावा फोन में आपको 6000-सीरीज के एल्युमीनियम फ्रेम से निर्मित किया गया है, साथ ही इसमें आपको एक सिंगल एल्युमीनियम ब्लाक मिल रहा है। फोन में आपको एक 3060mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें एक 5.84-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले भी मिल रही है, जो 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
MWC 2019 राउंडअप: ये हैं अब तक पेश किए गए 5G इनेबल्ड स्मार्टफोंस
CENTRiC S1 मोबाइल फोन को एक FHD+ AMOLED स्क्रीन और पॉप-अप फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च