Nokia 6.2 को Nokia 6.1 की कीमत में किया जा सकता है लॉन्च

Updated on 13-Mar-2019
HIGHLIGHTS

Nokia 6.2 पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 6.1 स्मार्टफोन की जगह लेगा और स्मार्टफोन को मार्च से जून के बीच भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

ख़ास बातें

  • Nokia 6.1 की कीमत में लॉन्च होगा Nokia 6.2
  • मार्च से जून के बीच लॉन्च हो सकता है यह फोन
  • MWC में किया जाना था पेश

 

Nokia 6.2 को वैसे तो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 में लॉन्च किया जाना था लेकिन अब नए रुमर्स सामने आ रहे हैं कि स्मार्टफोन को इस साल मार्च के आखिर से जून के बीच लॉन्च किया जा सकत है। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में जानकारी सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन की कीमत पुराने Nokia 6.1 के समान ही रखी जाएंगी। Nokia 6.2 को पिछले महीने MWC में पेश किए जाने की उम्मीद थी लेकिन कम्पनी ने Nokia 3.2  और Nokia 4.2 को इस इवेंट में पेश किया था और साथ ही पांच कैमरा वाला Nokia 9 PureView भी इसी दौरान पेश किया गया।

'Nokia anew' नाम के टिप्स्टर ने ट्विटर पर दावा किया है कि यह Nokia 6.2 को स्प्रिंग सीज़न में पेश किया जा सकता है और फोन को Nokia 6.1 की समान कीमतों में पेश किया जाएगा। टिप्स्टर ने स्मार्टफोन के बारे में कोई स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, हालांकि पिछली पीढ़ी के फोन को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एक मिड-रेंज हैंडसेट होगा।

Nokia 6.2 के बारे मैन अभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है, फिर भी अगर शुरुआती रुमर्स की बात करें तो डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 632 SoC को शामिल किया जाएगा। स्मार्टफोन को 4GB और 6GB रैम विकल्पों में पेश किए जाने की उम्मीद है।

हालांकि, Nokia 6.1  को पिछले साल 5.5 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था और यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 630 SoC के साथ आया था। इस फोन को शुरुआत में एंड्राइड ओरियो पर लॉन्च किया गया था और हाल ही में इसे एंड्राइड पाई पर अपडेट किया गया है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Airtel ने प्रतिदिन 1.5GB डाटा के साथ पेश किया नया Rs 398 वाला प्लान, 70 दिनों की वैधता के साथ

क्या JioPhone 2 को टक्कर दे पायेगा Lava 34 Super फोन?

 

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :