HMD Global कथित तौर पर इस समय अपने एक नए Nokia phone को लाने की तैयारी में है जो कि 48-megapixel rear camera के साथ आ सकता है। Nokia-branded phone की कुछ कथित तस्वीरें लीक हुईं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। साथ ही यह कैमरा सर्कुलर मोड में भी दिया जा सकता है।
इस नए फ़ोन को Codename ‘Daredevil' दिया गया है। लीक के मुताबिक डिवाइस का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश और फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। फ़ोन को waterdrop notch में भी पेश किया जा सकता है। अपकमिंग Nokia-branded phone Snapdragon 660 SoC के साथ भी आ सकता है।
मार्केट में इस फ़ोन को Nokia 5.2 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इन कथित तस्वीरों को Baidu पर स्पॉट किया गया है। तस्वीर में फ़ोन के पिछले हिस्से पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। EXIF डाटा इस बात का संकेत देता है कि नोकिया डेयरडेविल हैंडसेट में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। वहीँ खबरों के मुताबिक एक तस्वीर में इस फोन को HMD GLOBAL DAREDEVIL बताया गया है।
फ़ोन में डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल दिया जा सकता है। पिक्सल डेनसिटी 410 पिक्सल प्रति इंच तक हो सकती है। खबर है कि यह नोकिया फोन 3,500 एमएएच की बैटरी के साथ लाया जा सकता है, लेकिन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। आपको बता दें कि कैमरा यूआई में वाइड-एंगल का भी ऑप्शन मिलता है।