पिछले महीने HMD ग्लोबल ने अपना किफायती मोबाइल फोन Nokia 5.1 Plus लॉन्च किया था जिसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है। Nokia 5.1 Plus का प्राइस Rs 10,999 रखा गया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो सेल से कुछ समय पहले वेबसाइट पर अच्छे इन्टरनेट कनेक्शन के ज़रिए ऑनलाइन रहें।
नोकिया 5.1 प्लस की कीमत तो Rs 10,999 रखी गई है लेकिन इसके एयरटेल यूज़र्स को Rs 1,800 का इंस्टेंट कैशबैक और 240GB 3G / 4G डाटा मिल रहा है जिसके लिए यूज़र्स को 12 महीनों तक Rs 199, Rs 249 या Rs 448 का रिचार्ज करना होगा।
Nokia 5.1 Plus का डिज़ाइन Nokia 6.1 Plus के समान ही लगता है, डिवाइस में नौच डिस्प्ले, ग्लास डिज़ाइन और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। डिवाइस में 5.86 इंच की HD+ (720×1520) डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस के टॉप पर 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर 2.0GHz हेलिओ P60 चिपसेट, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है।
Nokia 5.1 Plus के बैक पर 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलवा डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद है जो AI फेस अनलॉक के साथ आता है। दोनों फोंस में मौजूद फ्रंट कैमरा AI असिस्टेड पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ आता है। फोन में 3060mAh की बैटरी मौजूद है और डिवाइस एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है तथा स्टॉक एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित है।
नोकिया 5.1 प्लस के फ्रंट और बैक को ग्लास डिज़ाइन दिया गया है और यह डुअल AI कैमरा के साथ आता है तथा डिवाइस में फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर नौच मौजूद है। नौच काफी चौड़ा है और इसमें फ्रंट कैमरा, इयरपीस और अन्य सेंसर्स को जगह दी गई है। मोबाइल फ़ोन के बॉटम पर USB टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है।