ऐसा लगता है कि, नोकिया अपने Nokia 3310 के 3G वेरियंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक फेडरल कॉम्यूनिकेशन कमिशन (FCC) की तरफ से Nokia 3310 के 3G फोन के लिए सभी जरुरी अप्रूवल मिल गए है. अमेरिका में FCC रेडियो, टेलिविजन, सेटेलाइट और केबल के जरिए अंतर्राजीय और अंतराष्ट्रीय कॉम्यूनिकेशन को रेग्यूलेट करता है.
NokiaPowerUser ने एक लिस्ट बनाई है, जिसमें मॉडल नंबर TA-1036 के साथ नोकिया के 3G वेरियंट का जिक्र है. सामान्य 2G वेरियंट का मॉडल नंबर TA-1030 है. हालांकि लिस्ट में 3G फोन का नाम नहीं बताया गया है पर मॉडल नंबर और डाइमेनशन Nokia 3310 की तरफ ही इशारा कर रहे हैं.
सर्टिफिकेशन लिस्ट ने ये साफ कर दिया है कि ये हैंडसेट अमेरिका में 2G/3G बैंड को सपोर्ट करेगा.
लंदन में 16 अगस्त को Nokia 8 के लॉन्च की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही Nokia 3310 के 3G वेरियंट के लॉन्च की भी संभावना है.
Nokia 3310 (2G नेटवर्क सपोर्ट) इंडिया में लॉन्च हो चुका है. 3,310 कीमत का ये फोन 2.4 इंच और कर्व डिस्प्ले के साथ है . 240×320 pixels रेजल्यूशन के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसका स्टोरेज माइक्रो SD कार्ड के जरिए 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. 2MP रियर कैमरा के साथ 1200 mAh की बैटरी है. इसमें डुअल सिम और 3.5 mm हेडफोन जैक है.