Nokia 3 मोबाइल फोन के लिए मार्च 2019 के एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच जारी हुआ अपडेट

Updated on 04-Apr-2019
HIGHLIGHTS

पिछले कुछ दिनों में हमने देखा है कि Nokia की ओर से उसके की स्मार्टफोंस को अपडेट दिया गया है, इस बार नंबर Nokia 3 का है, इस मोबाइल फोन को कंपनी की ओर से मार्च 2019 के सिक्यूरिटी पैच के साथ नया अपडेट दे दिया गया है।

पिछले कुछ दिनों में हमने देखा है कि Nokia की ओर से उसके की स्मार्टफोंस को अपडेट दिया गया है, इस बार नंबर Nokia 3 का है, इस मोबाइल फोन को कंपनी की ओर से मार्च 2019 के सिक्यूरिटी पैच के साथ नया अपडेट दे दिया गया है। Nokia 3 मोबाइल फोन को भारत में June 2017 में लॉन्च किया गया था। अब इस मोबाइल फोन को नया अपडेट दे दिया गया है। 

अगर हम NPU की एक रिपोर्ट की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को मिला यह अपडेट मात्र March 2019 के एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच मिला है। इस अपडेट का साइज़ मात्र 100.1MB है, इसके अलावा इसे कुछ चुनिन्दा बाजारों में ही पेश किया गया है। हालाँकि यह अपडेट भारत में भी इस मोबाइल फोन को मिला है। अगर आप एक Nokia 3 मोबाइल फोन के यूजर हैं तो आपको बता देते हैं कि यह अपडेट आपको जल्द ही OTA के माध्यम से मिलने वाला है, हालाँकि अगर आपको यह अपडेट अभी तक भी नहीं मिला है तो आप इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर इसे मनुअली भी चेक कर सकते हैं। 

गौरतलब हो कि इस डिवाइस को 2018 की पहली तिमाही में ही एंड्राइड Oreo का अपडेट दे दिया गया था, हालाँकि कुछ छोटे मार्जिन के कारण इसे रोका हुआ था। इसके साथ ही अब महज Nokia 2 स्मार्टफोन को छोड़कर नोकिया के अन्य स्मार्टफोंस जैसे नोकिया 3, Nokia 5, Nokia 6, और Nokia 8 के अलावा Nokia 7 Plus को भी एंड्राइड Oreo का अपडेट दे दिया गया है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि Nokia 2 को भी यह अपडेट जल्द ही दिया जाने वाला है।

आपको बता दें कि,Nokia 3 फोन में 5 इंच की डिस्पले मौजूद है जो गोरिल्ला ग्लास से कवर है। यह फोन मीडियाटेक 6737 SoC पर काम करता है। इस फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। इस डिवाइस में बैटरी 2650mAH है। इस फोन में प्राइमरी और सेकेंड्री दोनों कैमरा 8 मेगापिक्सल हैं। यह फोन सिल्वर व्हाइट,मैटल ब्लैक,टेम्पर्ड ब्ल्यू और कॉपर व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस एंड्रॉयड नौगट के साथ लॉन्च किया गया था।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये

Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :