नोकिया 3 एंड्राइड फ़ोन के स्पेक्स हुए लीक, 5.2-इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर से लैस

Updated on 15-Feb-2017
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन 1.4GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस होगा. इसमें एड्रेनो 308 GPU भी मौजूद होगा.

HMD ग्लोबल 26 फ़रवरी को एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है और हम सबको इस इवेंट का इंतज़ार है. यह इवेंट MWC 2017 के दौरान आयोजित होगा. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस इवेंट में कंपनी नोकिया P1 को पेश कर सकती है, जो एक हाई-एंड स्मार्टफ़ोन होना चाहिए. 

इसके साथ ही नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफोंस में इस इवेंट में पेश हो सकते हैं. इसके साथ ही इस इवेंट में नोकिया 3310 का नया वर्जन भी पेश हो सकता है. वैसे अब इस नए लीक में नोकिया 3 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स भी सामने आये हैं.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

नोकिया पॉवर यूजर के अनुसार, नोकिया 3 एक सस्ता एंड्राइड स्मार्टफ़ोन होगा. इसमें 5.2-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी. यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नूगा से लैस होगा. इसके अलावा यह फ़ोन 1.4GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस होगा. इसमें एड्रेनो 308 GPU भी मौजूद होगा. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. 

इस लीक से मिली जानकारी को अगर सही माने तो इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमेर अभी मौजू ढोग. अभी कुछ समय फ़ोन Evan Blass ने दावा किया था कि, नोकिया 3 फ़ोन की कीमत EUR 149 (लगभग Rs. 10,500) होगी. वैसे उन्होंने ये भी दावा किया था कि, नोकिया 3 बाज़ार में मार्च और अप्रैल में प्रवेश करेगा.

इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च

Connect On :