नोकिया के फ्लैगशिप 8 Sirocco मोबाइल फोन की कीमत में HMD ने Rs. 13,000 तक की कटौती कर दी है और Nokia 3.1 की कीमत में Rs. 1,000 और Nokia 5.1 की कीमत में Rs. 1,500 की गिरावट की गई है।
इस त्यौहार के सीजन में HMD ग्लोबल ने चुनिंदा स्मार्टफोंस की कीमतों में कटौती की है। एंट्री-लेवल मोबाइल फोंस की कीमत में कम्पनी ने Rs. 1,000 और Rs. 1,500 के बीच की कटौती की है। इसके अलावा फ्लैगशिप स्मार्टफोन के प्राइस में सीधा Rs. 13,000 की गिरावट सामने आई है।
एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Nokia 3.1 के 3GB रैम वैरिएंट के प्राइस में Rs. 1,000 की कटौती के बाद इसकी कीमत Rs. 11,999 से कम होकर Rs. 10,999 हो गई है। Nokia 5.1 के 3GB रैम वैरिएंट की कीमत में Rs. 1,500 की कटौती के बाद इसकी कीमत Rs. 12,999 हो गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस को कम्पनी ने मई में Nokia 2.1 के साथ पेश किया था।
Nokia 6.1 भारत में दो वैरिएंट्स 3GB रैम और 4GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट की कीमत में क्रमश: Rs. 1,500 और Rs. 1,000 की कटौती की गई है। अब डिवाइस को क्रमश: Rs. 13,499 और Rs. 16,499 की कीमत में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के समय इन फोंस को Rs. 16,999 और Rs. 18,999 की कीमत में पेश किया गया था और कुछ समय बाद डिवाइस की कीमत में Rs. 1,500 की कटौती की गई थी।
बात करें फ्लैगशिप फोन Nokia 8 Sirocco के बारे में तो कम्पनी ने भारत में इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इस मोबाइल फोन की कीमत Rs. 49,999 रखी गई थी लेकिन इस फोन की कीमत में भी Rs. 13,000 की कटौती कर दी गई है जिसके बाद इसकी कीमत Rs. 36,999 हो गई है।